MP Vijay Shah News: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद लगातार उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत कई बीजेपी नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे. कर्नल सोफिया के घर नौगांव छतरपुर में बीजेपी नेताओं ने उनके परिवार से मुलाकात की और कहा कि सोफिया हमारे देश की बेटी हैं और हम उन पर गर्व करते हैं. बीजेपी की इस पहल को डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है.
मंत्री विजय शाह ने अपने बयान में कहा था, आतंकियों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था और पीएम मोदी ने उनकी बहन को भेजकर इसका बदला लिया. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी समाज के लिए काम कर रहे हैं और समाज की बहनों की इज्जत की रक्षा कर रहे हैं. उनका यह बयान इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में एक हलमा कार्यक्रम के दौरान दिया गया था, जो बाद में वायरल हो गया.
विजय शाह के बयान की आलोचना
कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला और उनके साथी मंत्री के बंगले पर पहुंचे और उनके नाम की प्लेट पर कालिख पोत दी. उन्होंने विजय शाह के बयान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की और उनके इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मंत्री का बयान पूरी तरह से असंवेदनशील और अपमानजनक था और उन्होंने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
FIR दर्ज करने की हो रही तैयारी
विजय शाह के बयान के बाद अब सियासी विवाद और बढ़ गया है और बीजेपी ने इस मामले में पुलिस से जांच की मांग की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. बीजेपी ने कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार से मुलाकात करके इस विवाद को शांत करने की कोशिश की है, लेकिन अब यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!