MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर एक्शन अब शुरू हो गया है, एमपी के 10 जिलों में 30 एफआईआर हुई हैं, इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थियों की जांच भी शुरू हो गई है, जो परीक्षा में पास हुए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है. जबकि इस मामले में एमपी पुलिस विभाग ने भी पूरी रिपोर्ट मांगी है, क्योंकि फर्जीवाड़े की संभावना के बाद से ही जांच शुरू हो गई थी. बता दें कि सीएम मोहन यादव इस मामले में पहले ही सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके हैं.
450 ने नहीं की ज्वाइनिंग
दरअसल, बताया जा रहा है कि एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित करीब 450 अभ्यर्थियों ने अब तक ज्वाइनिंग नहीं की है, जबकि उनके लेटर उन्हें मिल चुके हैं, बीते 23 अप्रैल को ही सभी को उनका लेटर भेजकर पुलिस विभाग की तरफ से 15 दिन के अंदर ज्वाइनिंग करने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन जब यह अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के लिए नहीं पहुंचे तो फर्जीवाड़े की संभावना और बढ़ रही है, जिससे जांच शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ेंः पन्ना में खुदाई के दौरान मिला हीरा, किसान ने 6 महीने पहले कराया था खदान का पट्टा
एग्जाम में बैठे थे सॉल्वर
एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों ने अपनी जगह सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा पास की थी, जांच में इस बात का खुलासा हुआ है, जहां फॉर्म भरने के बाद रिटन एग्जाम में सॉल्वर को बैठा दिया गया, जिससे यह फर्जीवाड़ा हुआ है, आधार कार्ड में हेराफेरी करके और फोटो के साथ-साथ बायोमेट्रिक भी बदलकर यह फर्जीवाड़ा किया गया है, जब आवेदक परीक्षा में पास हो गए तो सभी ने अपना आधार कार्ड फिर से अपडेट कर लिया और उसमें अपनी असली जानकारी अपडेट कर ली थी, ताकि जब वह ज्वाइनिंग करने के लिए पहुंचे तो वह पकड़ में न आ सके, लेकिन उसके पहले ही पूरे मामले का खुलासा हो गया, ऐसे में माना जा रहा है कि इसी डर से ये अभ्यर्थी अब तक ज्वाइनिंग के लिए नहीं पहुंचे हैं.
10 जिलों में एफआईआर
एमपी पुलिस आरक्षक फर्जीवाड़े में फिलहाल मध्य प्रदेश के 10 जिलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा जांच में यह बात भी सामने आई है कि सबसे ज्यादा सॉल्वर बिहार के बैठे थे, इसके अलावा एक जानकारी यह भी मिली है कि आधार कार्ड अपडेट करने का काम छत्तीसगढ़ के किसी आधार केंद्र के लॉगिन पासवर्ड से किया गया है. माना जा रहा है कि एक-एक सॉल्वर ने अलग-अलग अभ्यर्थियों की परीक्षाएं दी हैं, जिसके लिए 5 से 10 लाख रुपए लिए गए हैं, फिलहाल इस मामले में सख्ती से जांच शुरू हो गई है. एमपी में 2023 में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा ऑनलाइन हुई थी, यह परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल बोर्ड की तरफ से आयोजित की गई थी, जिसमें 6,52,057 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, लेकिन कई परीक्षा केंद्रों पर मुख्य आवेदक की जगह सॉल्वर के बैठने की बात सामने आई थी. (सोर्स मीडिया रिपोर्टस)
ये भी पढ़ेंः MP पुलिस में सरपट दौड़ रही तबादला एक्सप्रेस, इस जिले में एक ही रात में 699 ट्रांसफर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!