MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी देखने को मिली है, शायद एमपी पुलिस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पांच दिन में एमपी पुलिस में 10 हजार 482 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एसआई से लेकर आरक्षक तक के ट्रांसफर इसमें शामिल हैं, हर दिन अलग-अलग जिलों में ट्रांसफरों की लिस्ट सामने आई है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर यह ट्रांसफर प्रदेश में हुए हैं, राजधानी भोपाल में भी बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में ट्रांसफर हुए हैं.
एमपी पुलिस में हुए बदलाव
दरअसल, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ एमपी के कई प्रमुख जिलों में इस बार पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले हुए हैं. इनमें सब इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक शामिल हैं, जो अलग-अलग थानों और अलग-अलग विभागों में भर्ती थे. बताया जा रहा है कि डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर यह ट्रांसफर हो रहे हैं जो पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिहाज से हो रहे हैं. इसके अलावा निष्पक्ष कार्रवाई और तेजी से कामकाज होने के लिहाज से भी यह बदलाव जरूरी बताए गए हैं. इस संबंध में एमपी पुलिस की तरफ से 11 जून को निर्देश जारी किए गए थे. वहीं हाल ही में पुलिस में चयनित हुए एसआई और आरक्षकों को भी अगले एक हफ्ते में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि इन तबादलों की सीधी मॉनटरिंग पुलिस मुख्यालय से की जा रही है.
ये भी पढे़ंः MP में आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश
क्यों हुई एमपी में इतनी बड़ी सर्जरी
बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट लंबी हो चुकी थी जो 4 या 5 साल से एक ही थाने या फिर सब डिवीजन में जमे हुए थे, बताया जा रहा है कि ऐसे पुलिसकर्मियों की संख्या 10482 निकली है जो लंबे समय से एक ही थाने में जमे हुए थे.ऐसे में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर यह तबादले किए गए हैं. अकेले भोपाल में ही एक रात में 699 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया था. जिसमें कई थानों में अहम बदलाव हुए थे.
इसके अलावा इंदौर में सबसे ज्यादा 1029, ग्वालियर में 828 और जबलपुर में भी 535 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं, जिनमें एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक के ट्रांसफर शामिल हैं. एमपी की पुलिस व्यवस्था के हिसाब से लंबे समय बाद यह बदलाव दिखा है. जहां लगातार पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं. (सोर्स मीडिया रिपोर्टस)
ये भी पढ़ेंः Moong Kharidi: मूंग खरीदी की तारीख तय, किसान इस बात का रखे ध्यान, मोहन सरकार के निर्देश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!