trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12858473
Home >>भोपाल

MP के पुलिसवालों के लिए जरूरी खबर, अब वर्दी में रील बनाने पड़ेगा भारी

MP News: मध्य प्रदेश में अब पुलिसकर्मियों ने अगर वर्दी में रील बनाई तो यह उन पर भारी पड़ सकता है. क्योंकि एमपी के डीजीपी कैलाश मकवाना ने इस मामले में सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही है.

Advertisement
अब वर्दी में रील बनाने पड़ेगा भारी
अब वर्दी में रील बनाने पड़ेगा भारी
Arpit Pandey|Updated: Jul 28, 2025, 02:59 PM IST
Share

MP Police News: मध्य प्रदेश के पुलिस वालों के लिए जरूरी खबर है, प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अब वर्दी में रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर नजर रखी होगी, क्योंकि वर्दी में रील बनाना अब मध्य प्रदेश में सिविल सेवा आचरण संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और ऐसे पुलिसकर्मियों पर अब कार्रवाई होगी. इसलिए अब वर्दी में रील बनाना भारी पड़ सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश में वर्दी में रील बनाने के कई मामले में सामने आ चुके हैं, ऐसे में यह एक्शन अहम माना जा रहा है, इसलिए इसे वर्दी में रील बनाने पर रोक लगाने को लेकर देखा जा रहा है. 

अनुशासनहीनता माना जाएगा

वर्दी में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अब सेवाओं के दौरान अनुशासनहीनता माना जाएगा, क्योंकि वर्दी में रील बनाने का कल्चर तेजी से बढ़ता जा रहा है, अक्सर पुलिसकर्मी लाइक, व्यूज और कमेंट के चक्कर में सोशल मीडिया पर वर्दी में ही रील बनाकर डाल देते थे. ऐसे में डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश दिए हैं कि अब सभी जिलों में इस पर सख्ती से नजर रखी जाएगी और रील बनाने पर एक्शन लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने घर पर रखी थी दाल-बाटी पार्टी, इंदौर के 3 MLA नहीं पहुंचे

जो भी पुलिसकर्मी वर्दी में रील बनाएगा, उसे कारण बताओं नोटिस, निंदा और सेवा पुस्तिका में एंट्री के साथ-साथ विभागीय जांच, ट्रांसफर और निलंबन की प्रक्रिया से गुजरना होगा, इसके अलावा इस मामले में बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते कुछ महीनों में लगातार वर्दी में रील बनाने के मामले में पुलिसकर्मियों की तरफ से आए थे. यह सभी मामले अलग-अलग जिलों के थे. इसलिए डीजीपी की तरफ से अब सख्ती बरती जा रही है. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में वर्दी में रील बनाने को लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होन चुकी है. जबकि एमपी पुलिस भी अब इसकी कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अगर पुलिसकर्मियों ने रील बनाई तो इस पर अब एक्शन लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी के ये विधायक टैक्सी से पहुंचे विधानसभा, कहा-मेरे पास छोटी गाड़ी है

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}