trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12868137
Home >>भोपाल

MP Teacher Class: एमपी में अब शिक्षकों की हर महीने 8 घंटे होगी पढ़ाई, जानिए वजह

MP Teacher Class Update: मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने लिए सरकार की तरफ से एक नई पहल की गई है. सरकारी स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई के लिए नए-नए तरीके अपनाए जाएंगे. इसी वजह से शिक्षकों के लिए एक मास्टर प्लान बनाया गया है.

Advertisement
एमपी में अब शिक्षकों की हर महीने लगेगी 8 घंटे होगी पढ़ाई
एमपी में अब शिक्षकों की हर महीने लगेगी 8 घंटे होगी पढ़ाई
Manish kushawah|Updated: Aug 05, 2025, 12:17 PM IST
Share

MP School Education News: मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों के छात्रों को नए-नए तरीके से पढ़ाया जाएगा. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है. वहीं शिक्षा विभाग की तरफ से छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. जिसे छात्र हर महीने कुछ न कुछ नया सीख सकेंगे. इसके शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में भी मदद मिलेगी. 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के अदंर लगभग 1 लाख छात्रों को चयनित किया जाएगा, जिसके लिए जिला स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इन्ही चयनित शिक्षकों को हर महीने 8 घंटे ट्रेनिंग के बजाय मास्टरों की क्लास लगाई जाएगी. जिसमें छात्रों और स्कूल से जुड़े टॉपिक पर पाठ पढ़ाया जाएगा, जिससे सरकारी स्कूल के छात्र भी आगे बढ़ सकें. 

हर महीने शिक्षकों की क्लास
इसके इसके लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों को नवाचार सिखाने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने एक शेड्यूल भी तैयार किया है, जिसके तहत हर महीने शिक्षकों की पाठशाला लगाई जाएगी. इससे पहले शिक्षकों की साल में एक बार ट्रेनिंग होती थी, लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से कुछ नया किया जा रहा है. यानि हर महीने का एक दिन शिक्षकों के नाम होगा. यह व्यवस्था जिला स्तर पर लागू की जाएगी. वहीं इसके लिए हर महीने की 20 तारीख के बाद दिन निश्चित किए गए हैं. 

10वीं-12वीं पर पूरा फोकस
आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग के इस प्लान के तहत 10वीं और 12वीं के शिक्षकों पर मुख्य फोकस रखा जाएगा. इसके लिए विषयानुसार, शिक्षकों का चुनाव भी किया जाएगा. हर स्कूल के शिक्षकों को अपडेट करने की जिम्मेदारी स्कूल के प्राचार्य की होगी. मिली जानकारी के अनुसार, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित विषयों के शिक्षकों को नए-नए तरीके सिखाए जाएंगे. इसके अलावा, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत पढ़ाने की तरीकों के बारे में बताया जाएगा. 

जानें इसका क्या है मकसद?
वहीं स्कूल शिक्षा विभाग की अपरसंचालक डॉक्टर कामना आचार्य ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को सूचना दे दी गई है. कि इस मास्टर प्लान के तहत शिक्षकों के लिए व्यवस्था की जाए. वहीं इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है, जो कि सुबह 9:30 से 5:30 बजे तक रहेगा. इसके अलावा, दसवीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए डिजिटल माध्यम के बारे में भी सिखाया जाएगा. इसका मकसद यह है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट सुधाना है. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}