trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12854211
Home >>भोपाल

MP Free Coaching Scheme: एमपी में छात्रों को मिलेगी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए फ्री कोचिंग, यहां जानें लास्ट डेट

Free Coaching Super 100 Scheme:  मध्य प्रदेश में मेधावी छात्रों के लिए एक फ्री कोचिंग योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कराई जाएगी, जो छात्र सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं, उनका एक एग्जाम के माध्यम से सिलेक्शन किया जाता है.  

Advertisement
कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए फ्री कोचिंग
कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए फ्री कोचिंग
Manish kushawah|Updated: Jul 25, 2025, 08:06 AM IST
Share

Indore Free Coaching Scheme: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से मेधावी छात्रों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहा है. इनमें से एक सुपर 100 स्कीम है, जिसके तहत छात्रों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए कोचिंग दी जाती है. कोचिंग के लिए चयनित छात्रों को प्रदेश के अंदर दो स्कूलों में फ्री कोचिंग के साथ-साथ रहने की भी सुविधा दी जा रही है. इनमें एक भोपाल का विभाग शासकीय सुभाष उच्चतर और इंदौर का मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक स्कूल शामिल है. 

मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना के माध्यम से प्रदेश के कई छात्रों का देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन भी मिला है. इनमें, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट से जुड़े कॉलेज शामिल हां. आपको बता दें कि सुपर 100 स्कीम का लाभ उठाने वाले छात्रों को कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाती है. 

कब होगी इसकी परीक्षा ?
इस योजना के अनुसार, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं के छात्रों का एक एग्जाम कराकर सिलेक्शन किया जाता है. इस साल राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई तक किया जा सकता है. आपको बता दें कि इस योजना की परीक्षा की तारीख 3 अगस्त रविवार को पहली पाली में JEE और दूसरी पाली में NEET के लिए परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में उत्कृष्ट माध्यमिक स्कूल में बनाए गए हैं. इसमें फॉर्म भरने के लिए आपको 200 रुपए चुकाने पड़ेंगे. 

क्या - क्या सुविधा मिलेगी ?
1. छात्रों को निशुल्क छात्रावास सुविधा
2. आधुनिक लैब की भी सुविधा 
3. स्मार्ट-वर्चुअल क्लासेस मिलेंगी
4. छात्रों को करियर काउंसलिंग की बेहतर व्यवस्था
5. सुपर 100 के माध्यम से IIT, AIIMS समेत बड़े कॉलेजों में एडमिशन

योनजा में ऐसे करें आवेदन 
वहीं लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिलाअधिकारियों को चयन प्रतियोगी परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा छात्र शामिल हो सके. इसलिए योजना की जानकारी दिए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, परीक्षा का प्रवेश पत्र वेबसाइट  www.mpsos.nic.in या फिर मोबाइल एप mpsos  के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}