Taxi Union Strike in Bhopal: भोपाल में आज राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे हैं, तो यह खबर ध्यान से पढ़ें. ताकि आपको वहां पहुंचने में परेशानियां न झेलनी पड़ें. आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के आह्वान पर टैक्सी, ऑटो समेत आवागमन सेवाएं पूरी तरह से ठप रहने वाली हैं. मिली जानकारी के अनुसार, शहर के अंदर ओला, ऊपर, रैपिडो जैसी कई निजी सेवाएं हड़ताल पर रहेंगी.
टैक्सी यूनियन कल्याण समिति से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल में निजी सेवाओ से जुड़ी 2500 से ज्यादा टैक्सी और 2000 से ज्यादा ऑटो सेवाएं पूरी तरह से ठप रहने वाली हैं. वहीं कहा गया है कि टैक्सी यूनियन के साथ-साथ सभी ड्राइवर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अंबेडकर जयंती पार्क में प्रदर्शन करेंगे.
पूरे शहर में सेवाएं क्यों बंद ?
आपको बता दें, कि टैक्सी यूनियन कल्याण समिति की हड़ताल से भोपाल के सभी रेलवे स्टेशनों पर काफी असर देखने को मिलेगा. क्यों कि राजधानी में भोपाल रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति स्टेशन, संत हिरदाराम नगर स्टेशन, राजा भोज एयरपोर्ट, आईएसबीटी और अन्य जगह ऐसी हैं, जहां से ज्यादा लोग सफर करते हैं. यदि आप भी एयरपोर्ट, स्टेशन या बस स्टैंड जाने की सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले कोई अपना निजी साधन की व्यवस्था कर लें. ताकि आप आसानी से सफर कर सकें. क्यों कि ऐप आधारित सभी कैब और ऑटो सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी.
पुलिस से प्रदर्शन की अनुमति
टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के राष्ट्रीय सचिव नफीसउद्दीन का कहना है कि यह प्रदर्शन पूरी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में राजधानी ही नहीं पूरे प्रदेश से टैक्सी चालक इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. क्यों कि यह प्रदर्शन टैक्सी चालकों और ऑटो ड्राइवरों के शोषण के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के लिए पुलिस प्रशासन से भी विधिवत अनुमति ली है. इसी लिए हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे.
टैक्सी यूनियन क्या-क्या मांगे?
1. सभी रेलवे स्टेशनों पर अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए. क्यों कि टैक्सी चालकों और ऑटो ड्राइवरों से 10 रुपए प्रति चक्कर के हिसाब से अवैध वसूली हो रही है.
2. एयरपोर्ट समेत अन्य पब्लिक जगहों पर, जहां पर पिकअप प्वाइंट है, वहां पर उचित पार्किंग की सुविधा की जाए.
3. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर प्राइवेट टैक्सियों का अतिक्रमण पर रोक लगाई जाए.
4. अवैध रूप से चलने वाली प्राइवेट और दो पहिया टैक्सी सेवाओं को बंद किया जाए.
5. निजी टैक्सी कंपनियों पर सरकारी दरें लागू की जाएं.
6. फिटनेस मशीनों में तकनीकी गड़बड़ियों को सुधारा जाए.
7. पैनिक बटन के नाम पर अवैध वसूली बंद की जाए.
8. यूनियन के लिए स्थायी कार्यालय की व्यवस्था की जाए.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!