trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12840856
Home >>भोपाल

EV Charging Point in MP: मध्य प्रदेश में 50 जगहों पर बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन, 3-P मोड पर करेंगे काम

MP EV Charging Stations Point: मध्य प्रदेश में ईवी वाहनों को बढ़ावा देने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की तरफ से राज्य के अलग-अलग जिलों में इलेक्ट्रॉनिक चार्गिंग स्टेशन बनाएं जाएंगे. जिससे प्रदेश में आने वाले सभी पर्यटकों को सहूलियत हो.  

Advertisement
मध्य प्रदेश में 50 जगहों पर बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन
मध्य प्रदेश में 50 जगहों पर बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन
Manish kushawah|Updated: Jul 15, 2025, 12:31 PM IST
Share

EV Charging Stations: मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने एक पहल शुरू की है. प्रदेश के अंदर लगभग 50 जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके लिए निगम की तरफ से जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. यहां लगाए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानि PPP मोड पर काम करेंगे. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. 

आपको बता दें कि पर्यटन विकास निगम की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जहां रिजॉर्ट, होटल व बोट क्लब जैसी सुविधा उपलब्ध हैं. वहीं इन जगहों पर आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ-साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए ग्वालियर के तानसेन रेजीडेंसी होटल और तिघरा स्टेशन बोट क्लब को भी चिन्हित किया गया है. 

कौन-कौन जगह शामिल
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में कुल 50 स्थानों को चिन्हित किया गया है. जहां पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें से ग्वालियर के तानसेन रेजीडेंसी होटल, तिघरा स्थित बोट क्लब के साथ शिवपुरी के होटल टूरिस्ट विलेज कान्हा सफारी लॉज मुक्की, पचमढ़ी के होटल, सतपुड़ा, खजुराहो में होटल झंकार, आइलैंड रिजॉर्ट कटनी, होटल सुरबहार मैहर, खजुराहो, विंध्य रिट्रीट रीवा समेत अन्य जगहें शामिल हैं. 

टेंडर भी कर दिए जारी
मप्र पर्यटन विकास के जनरल मैनेजर, संदेश यशलाहा का कहना है कि प्रदेश के अंदर कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं. यहां हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक भी आते रहते हैं. यहां जो भी पर्यटक आते हैं, उनके पास ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया, चार पहिया वाहन उपलब्ध हैं, जिनके जरिए घूमने के लिए आते हैं. आपको बता दें कि वैसे तो शहर के अंदर ईवी वाहनों को चार्ज करने के लिए सुविधा मिल जाती है, लेकिन अभी तक पर्यटन विकास निगम के होटल, रिजॉर्ट, बोट क्लब व पर्यटक स्थलों पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विकास निगम ने यह प्रस्ताव तैयार किया है. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. (सोर्सः पत्रिका)

ये भी पढ़ेंः PM Ujjwala Scheme Scam: पीएम उज्जवला योजना में बड़ा स्कैम! लाड़ली बहनों ने सरकार को लगा दिया चूना, जानें कैसे?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}