trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12602130
Home >>भोपाल

MP Weather:ग्वालियर अंचल कोहरे की चपेट में, देखिए 15, 16 और 17 को मध्य प्रदेश में कैसी रहेगी ठंड

मध्य प्रदेश में कहीं धूप कहीं छांव वाली स्थिति बनी हुई है. मकर संक्रांति के बाद मौसम ने फिर करवट ली है. 15 जनवरी को पूरे प्रदेश में ठंड ने दौबारा पैर पसार लिए. ग्वालियर अंचल तो पूरा कोहरे से ढंका हुआ है. बुधवार की ही तरह गुरुवार को भी ठंड बढ़ी हुई ही रहेगी.

Advertisement
MP Weather:ग्वालियर अंचल कोहरे की चपेट में, देखिए 15, 16 और 17 को मध्य प्रदेश में कैसी रहेगी ठंड
Zee Media Bureau|Updated: Jan 15, 2025, 12:43 PM IST
Share

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में कहीं धूप कहीं छांव वाली स्थिति बनी हुई है. मकर संक्रांति के बाद मौसम ने फिर करवट ली है. 15 जनवरी को पूरे प्रदेश में ठंड ने दौबारा पैर पसार लिए. ग्वालियर अंचल तो पूरा कोहरे से ढंका हुआ है. बुधवार की ही तरह गुरुवार को भी ठंड बढ़ी हुई ही रहेगी. कल यानि गुरुवार को ग्वालियर अंचल में हल्की बारिश के भी आसार है. मौसम विभाग ने बताया कि ग्वालियर अंचल में अगले 2 दिनों बारिश की संभावना है. शुक्रवार से फिर ठंड बढ़ेगी. कल अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से 0.1 डिग्री ज्यादा था. न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया हुआ. बताया जा रहा है कि 15 और 16 को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर  मध्य प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में ज्यादा दिख रहा है. 

16 जनवरी को मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर,मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी,  श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, रीवा, छतरपुर, दमोह, सागर, विदिशा, पन्ना, कटनी, रायसेन, सीहोर, बैतूल, में बारिश की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. इसके बाद 17 जनवरी को कोहरे से राहत मिल सकती है. मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन ठंड बनी रहेगी. 

Read More
{}{}