trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12862321
Home >>भोपाल

Bhopal News: एमपी में IIT की तर्ज पर खुलेंगे MPIT, इंजीनियरिंग कॉलेज को विकसित करने की तैयारी शुरू

MPIT Open in Bhopal: भोपाल में प्रसिद्ध आईआईटी की तर्ज पर अब प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों खोलें जा जाएगें, जिसे एमपीआईटी के रूप में शुरु किया जाएगा ,सीएम मोहन यादव ने इंजीनियरिंग कॉलेजों को विकसित कराने का आदेश दे दिया है.

Advertisement
Bhopal News: एमपी में IIT की तर्ज पर खुलेंगे MPIT, इंजीनियरिंग कॉलेज को विकसित करने की तैयारी शुरू
Zee News Desk|Updated: Jul 31, 2025, 02:17 PM IST
Share

Bhopal News: एमपी के भोपाल में भी इंजीनियरिंग कॉलेजों को विकसित करने की तैयारी शुरु हो गई है. पूरे देश में जहां मात्र दो दर्जन प्रमुख इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान राष्ट्रीय महत्व के लिए जाना जाता है. वहीं अब आईआईटी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान को खोले जाने का निर्देश दिया गया है, जो की पूरे देश में इंजीनियरिंग और विज्ञान व प्रौद्योगिकी की उच्चतम व आधुनिक शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है.

तकनीकी शिक्षा ने जारी किया निर्देश
दरअसल, मध्य प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने एमपीआईटी यानी मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को डेवलप कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया है, इससे पहले 2024 में सीएम मोहन यादव ने भी आईआईटी की तर्ज पर पूरे प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों की शुरुआत कराने का फैसला लिया था, लेकिन अब प्रदेश में आईटीआई जैसे बड़े शिक्षण संस्थान इसे बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सीएम ने इंजीनियरिंग कॉलेजों को आईआईटी कैंपस कि तरह तैयार करने को कहा गया. उनके अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी भी आईआईटी की शिक्षा में शामिल हो सकेगें, इस कार्य को तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है. 

बैठक में हुई चर्चा
बता दें की बुधवार को तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री द्वारा महत्तवपूर्ण बैठक रखी गई थी. जिसमें एमपीआईटी की शुरुआत कराने के लिए मुख्य कदम उठाने पर चर्चा हुई,  बैठक के दौरान विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल एवं तकनीकी शिक्षा आयुक्त अवधेश शर्मा भी बैठक में मौजुद रहे, सभी अधिकारियों को एमपीआईटी के लिए जुट जाने को कहा गया और साथ ही  जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया गया.

कोडिंग व इंजीनियरिंग लैब्स किए जाएगें स्थापित 
विभगीय मंत्री परमार ने बैठक में पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग के दाखिले की जानकारी प्राप्त की. साथ ही संस्थानों पर ऑडिट करने का निर्देश दिया. इसी बिच कॅालेज के अंदर तीन अत्याधुनिक लैब्स को शामिल करने पर चर्चा की गई, जिसमें कोडिंग लैब्स, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, इंजीनियरिंग लैब्स, डिजिटल यूनिवर्सिटी और विभाग में भर्ती, एवं पदोन्नति के सम्बन्ध में बातचीत हुई.

सोर्स- पत्रिका

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में मानसून का रौद्र रूप, भोपाल-उज्जैन समेत 12 जिलों आज-कल जमकर होगी बारिश

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}