MP Comptitive Exam: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) अगस्त से दिसंबर 2025 तक कुल 6 अहम भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जांएगी. इनमें राज्य अभियांत्रिकी सेवा, दंत चिकित्सक, खनिज अधिकारी, सहायक संचालक, पंजीयक और खाद्य सुरक्षा अधिकारी जैसी बड़ी परीक्षाएं शामिल हैं. लाखों युवा इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन सीटें कम होने के कारण प्रतियोगिता कड़ी होने वाली है.
24 अगस्त को होने जा रही स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2024 को लेकर युवाओं में नाराजगी है. करीब 8 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है, जबकि सीटें बहुत ही कम हैं. छात्रों का कहना है कि आयोग को पहले ही सीटों की संख्या बढ़ा देनी चाहिए थी. कई उम्मीदवार सोशल मीडिया पर एमपीपीएससी से सीटें बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं.
परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी
MPPSC की अगली परीक्षा 21 सितंबर को होगी, जिसमें सहायक संचालक (संस्कृति), उप संचालक, दंत चिकित्सक और खनिज अधिकारी जैसे पदों की भर्ती होगी. इसके बाद 12 अक्टूबर को सहायक अनुसंधान अधिकारी, सहायक प्रबंधक और आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी की परीक्षा तय है.
दिसंबर में भी होंगी कई परीक्षाएं
23 नवंबर को सहायक पंजीयक की परीक्षा होगी और फिर 7 दिसंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा 14 से 21 दिसंबर के बीच मुख्य रसायन अधिकारी, जिला विस्तार अधिकारी और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जैसे पदों की परीक्षाएं ली जाएंगी. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं को इन भर्तियों का बेसब्री से इंतजार है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!