Bhopal NIA Raid-NIA ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ शहर में शनिवार को कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. एनआईए ने यह कार्रवाई आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े आतंकी साजिश मामले में की गई है. तलाशी के दौरान एनआईए की टीमों ने कई डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं. जिसमें मोबाइल और लैपटॉप शामिल हैं.
इन उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. कार्रवाई भोपाल केस के तहत की गई है.
दोनों राज्यों में 5 जगह तलाशी
मध्यप्रदेश और राजस्थान के दो शहरों में एनआईए की टीम ने व्यापक तलाशी ली. एनआईए की टीम ने भोपाल में तीन और झालावाड़ में सर्च चलाया. यह अभियान एनआईए ने HuT और सदस्यों की गतिविधियों की चल रही जांच मामले में की गई है, जिसे HuT भोपाल केस के नाम से जाना जाता है.
भारत में अराजकता फैलाने की कोशिश
NIA के अनुसार, हिरासत में लिए संदिग्ध देश भर में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. मामला HuT की उस साजिश से संबंधित है, जिसमें कमजोर मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उकसाकर भर्ती करने की कोशिश की जा रही है. इन युवाओं को भारत की लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंकने और शरिया कानून से इस्लामी राज्य स्थापित करने के लिए हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था.
एक युवक को किया गिरफ्तार
सूत्रों की माने तो भोपाल के अशोका गार्डन इलाके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए युवक का नाम मोहसिन बताया जा रहा है. मोहसिन पर कार्रवाई 6 दिन पहले की गई थी. पूछताछ में उससे मिले इनपुट के आधार पर राजस्थान के झालावाड़ में एनआईए ने कार्रवाई की है.
झालावाड़ में भी रेड
जानकारी के अनुसार, झालावाड़ के मनोहर थाना कस्बे में एनआईए ने काजी चौक जामा मस्जिद के पास दबिश दी है. यहां जांच एजेंसी के पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी की दुकान और घर दोनों पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़े-घुसपैठ का पर्दाफाश, रायपुर में बांग्लादेशी पति-पत्नी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!