trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12855980
Home >>भोपाल

Bhopal News: आधार अपडेट कराने के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे जनसेवा केंद्रों के चक्कर, जानिए प्रोसेस

Aadhar Card Update: भोपाल में प्रशासन ने वार्ड कार्यालय और  अस्पतालों में करीब 50 जगहों पर आधार अपडेट कराने कि सुविधा शुरू की है. इसके शुरू हो जाने से अब लोगों को आधार अपडेट कराने से लेकर जनसेवा केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.  

Advertisement
Bhopal News: आधार अपडेट कराने के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे जनसेवा केंद्रों के चक्कर, जानिए प्रोसेस
Zee News Desk|Updated: Jul 26, 2025, 02:05 PM IST
Share

Bhopal News: अब राजधानी भोपाल के नागरिकों को आधार कार्ड में सुधार या अपडेट कराने के लिए लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. न ही बार-बार लोक सेवा गारंटी केंद्रों के चक्कर लगाने होंगे. प्रशासन ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में करीब 50 नए स्थानों पर आधार अपडेट की सुविधा शुरू की है. 

अगले माह से राजधानी भोपाल में 100 जगहों पर आधार समेत अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़े दस्तावेजों को अपडेट कराने की सुविधा मिल जाएगी. अभी आप अपने क्षेत्र के वार्ड कार्यालय में एक बार जाकर पता कर सकते हैं. इनमें नगर निगम के वार्ड कार्यालय, प्रमुख अस्पताल और अन्य सार्वजनिक स्थल शामिल हैं.

भोपाल शहर के विभिन्न वार्ड कार्यालय, गवर्नमेंट अस्पताल, जनसुविधा केंद्र, और शासकीय भवनों में भी  ये सुविधा दी गई है. प्रशासन हर जगह कम से कम 3 से ज्यादा अपडेट केंद्र बना रहा है. ताकि कोई भी नागरिक इस सुविधा से वंचित ना रह जाए . अभी तक यह सेवा 50 जगहों पे दी गई है और बताया गया है आने वाले समय में इस सुविधा को बढ़ाया जाएया.

प्रशासन की मांग 
भोपाल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि जो भी नागरिक अपने आधार में कोई जानकारी अपडेट कराना चाहते हैं, वे इन नजदीकी केंद्रों का लाभ उठाएं. इसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी, और बताया ये 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए जरूरी है .पांच साल से कम उम्र में आधार कार्ड बनने पर बायोमैट्रिक निशान की प्रक्रिया नहीं की जाती है. आने वाले समय में अन्य जिलों में भी इसी तरह की सुविधा शुरू किए जाने की योजना है.

50 नए स्थानों पर सेवा शुरू
अभी तक यह सेवा 50 जगहों पे दी गई है और बताया गया है आने वाले समय में इस सुविधा को बढ़ाया जाएगा.

सोर्स पत्रिका

ये भी पढ़ें- MP News: ओला इलेक्ट्रिक को बड़ा झटका! वापस लेना होगा खराब स्कूटर, लौटाने होंगे ब्याज सहित पूरे पैसे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}