trendingPhotos2835089/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
PHOTOS

MP GOVT JOB: ITI - पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश में 49,263 नए पदों पर होगी भर्ती

MP Government Job: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की बहार आने वाली है. प्रदेश के अंदर भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पदों को भरने का काम तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सालों बाद पदोन्नतियां होने के चलते बड़ी संख्या में पदों पर नियुक्ति का काम आसान हो रहा है.

 

Share
Advertisement
1/7
49,263 नए पदों पर भर्ती
49,263 नए पदों पर भर्ती

बीते दिन हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान प्रदेश के अंदर 49 हजार 263 नए पदों को भरने के लिए मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा, 17,620 अनुपयोगी पदों को समाप्त करने और 5650 पदों को डाइंग कैडर घोषित करने का फैसला किया गया है. 

 

2/7
मंत्रिमंडल बैठक में फैसला
मंत्रिमंडल बैठक में फैसला

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने विद्युत विभाग की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में 49 हजार 263 नए पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है. इसके लिए बुधवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला किया गया है. 

3/7
नए पदों को भरा जाएगा
नए पदों को भरा जाएगा

मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग में 30 हजार नए पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा, जो पद बचेंगे. उनको प्रमोशन प्रस्तावित किया जाएगा. आपको बता दें कि नई भर्ती प्रक्रिया को तीन साल के अंदर कर कंप्लीट कर लिया जाएगा. 

 

4/7
हर साल 10 हजार नौकरी
हर साल 10 हजार नौकरी

बताया गया है कि हर साल लगभग 10 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे तीन साल में यह पूरी प्रक्रिया संपन्न हो सकेगी. इसके अलावा, नए पदों और पुराने अनुपयोगी पदों को हटाने के बाद तीनों कंपनियों में कुल 77,289 पदों को मंजूरी मिली है. 

 

5/7
3 साल में भर्ती होगी संपन्न
 3 साल में भर्ती होगी संपन्न

वहीं इस नई भर्ती के लिए ऊर्जा विभाग की तरफ से पांच साल के अंदर भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अब इसे सिर्फ 3 साल के अंदर की भर्ती को संपन्न कराया जाएगा. पहले लाइन स्टाफ और टेस्टिंग असिस्टेंट पदों पर भी भर्ती की जाएगी. 

 

6/7
उम्र में भी छूट दी जाएगी
उम्र में भी छूट दी जाएगी

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस प्रकार शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा कर्मियों या गुरुजी की भर्ती की जा रही है. उसी के आधार पर बिजली कंपनियों में कई सालों से काम कर रहे लोगों की उम्र में छूट दी जाएगी. साथ ही बोनस के 20 नंबर भी दिए जाएंगे. इसके लिए जल्द ही नई भर्ती नीति बनाई जाएगी. जिसमें प्रावधान किए जाएंगे, ताकि पुराने लोगों को भी मौका मिल सके.

 

7/7
इन छात्रों को मिलेगा मौका
इन छात्रों को मिलेगा मौका

आपको बता दें कि इस भर्ती में ITI और पॉलिटेक्निक के छात्रों को मौका मिलेगा इसके लिए साथी ही. इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले छात्राओं को भी फायदा मिलेगा. (रिपोर्टः दीपक द्विवेदी/ भोपाल)

 





Read More