MP Weather Update Today 09 August 2025: आज रक्षाबंधन का पवित्र पर्व है. अधिकांश लोग ऑफिस का कामकाज छोड़ रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर गए हुए हैं. इन सबके बीच ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश से मानसून भी रक्षाबंधन की छुट्टी मनाने चला गया है. क्योंकि हफ्तेभर से कहीं भी तेज बारिश नहीं हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, जल्द ही बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनेगा, जिससे एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का हाल...
मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिनों से कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई है. बारिश नहीं होने से एक बार फिर तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है. जिससे लोग उमस वाली गर्मी से परेशान हो रहे हैं. आए वाले दिनों में प्रदेश में धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, आज कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
अगर बात करें आज यानी रक्षाबंधन वाले दिन प्रदेश के मौसम की तो आज मौसम का दो रंग देखने को मिलेगा. कहीं सावन की रिमझिम फुहारें गिरेंगी तो कहीं तेज धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 में से 13 जिलों में तेज धूप खिली रहेगी. वहीं, पूर्वी और उत्तरी हिस्से के 9 जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर हल्की धूप के बीच बादलों का आना-जाना लगा रहेगा.
मौसम विभाग ने आज यानी रक्षाबंधन वाले दिन श्योपुर, मुरैना, पन्ना, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, मैहर और पांढुर्णा में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शनिवार को इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में धूप खिली रहेगी और मौसम साफ रहेगा. यानी यहां बारिश की संभावना ना के बराबर है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 अगस्त के बाद पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बनने वाला लो प्रेशर सिस्टम के कारण एक बार फिर मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा. इस दौरान एक बार फिर बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है.
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्र के मुताबिक, प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून निचले इलाकों की ओर बढञ रहा है. वहीं, एक ट्रफ लाइन भी पूर्वी उत्तर प्रदेश से बंगाल की खाड़ी की ओर सक्रिय हो रही है. इसके अलावा पांच दिनों बाद बंगाल की खाड़ी में भी लो प्रेशर एरिया बन रहा है. जिसके कारण प्रदेशभर में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा.