trendingPhotos2840562/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
PHOTOS

New Electricity Scheme: मध्य प्रदेश में बिजली बिल पर मिलेगी 20% की छूट, नई स्कीम के तहत दिन में करना होगा ये काम

New Electricity Scheme: बिजली कंपनियों की तरफ से एक ऐसी स्कीम शुरू की गई है, जिसमें बिजली बिल पर 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, यदि आप ज्यादा बिजली खपत करने वाले ई-वाहन, वाशिंग मशीन, कूलर जैसे उपकरण यूज करते हैं. तो आपको बिजली बिल पर राहत मिल सकती है.

 

Share
Advertisement
1/6
कितने फीसदी की छूट?
कितने फीसदी की छूट?

बिजली कंपनी के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम के तहत, जो भी उपभोक्ता दिन के सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली का ज्यादा उपयोग करते हैं. उनको बिल के दौरान 20 फीसदी छूट दी जाएगी.

2/6
कंपनी को घाटा कैसे ?
कंपनी को घाटा कैसे ?

अधिकारियों का कहना है कि दिन में बिजली सस्ती मिली है. लेकिन रात के समय में बिजली महंगी खरीदते हैं. क्योंकि रात के समय में बिजली की डिमांड ज्यादा होने के चलते कंपनी को घाटा हो जाता है. 

3/6
योजना का कैसे लाभ लें?
 योजना का कैसे लाभ लें?

वहीं कंपनी की तरफ से कहा गया है कि सभी उपभोक्ता ज्यादा बिजली खपत करने वाले काम सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कर लें, जिससे इस नई स्कीम का लाभ मिल सकेगा. यदि कोई भी ई-वाहन चार्ज करता है, तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जाएगा. 

4/6
कब उपकरण यूज करें?
कब उपकरण यूज करें?

कंपनी का कहना है कि सभी उपभोक्ता अपना एक शेड्यूल तैयार कर लें, जिससे यह काम दिन के समय करें, ताकि इस योजना का लाभ मिल सके. अक्सरकर देखा जाता है कि रात के समय वाहन चार्जिंग का चलन ज्यादा होता है. इसी लिए लोग रात में ही वाहन चार्ज कर लेते हैं. 

5/6
कैसे खपत करें बिजली?
 कैसे खपत करें बिजली?

वहीं बिजली कंपनी के EE मोतीलाल साहू ने बताया कि बिजली की खपत कैसे करना चाहिए. यह सब बातें उपभोक्ताओं को समझाने की जरूरत है. अनावश्यक बिजली जलाने से लोगों को बचना चाहिए. यदि ज्यादा बिजली खपत वाले काम दिन में किए जाएं, तो उपभोक्ताओं को बिल में काफी राहत मिल सकती है. 

 

6/6
क्या है योजना का नाम?
क्या है योजना का नाम?

आपको बता दें कि इस योजना को 'ऑफ-पीक आवर्स डिस्काउंट' के नाम से जाना जाता है. इस योजना में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच ई-वाहन चार्ज करने, वाशिंग मशीन से कपड़े धोने जैसे अन्य कामों को करने पर बिजली बिल पर 20 फीसदी छूट दी जाती है. 





Read More