trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12773160
Home >>भोपाल

कबूतरों पर थी चोरों की नजर, तभी पहुंच गई RPF, 40 Pigeon के साथ रंगेहाथों पकड़ाएं आरोपी

MP News: राजधानी भोपाल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पार्सल के लिए रखे 40 कबूतरों को दो युवक चोरी कर रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया. 

Advertisement
इमेज सोर्स- सोशल मीडिया
इमेज सोर्स- सोशल मीडिया
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 25, 2025, 10:54 PM IST
Share

Bhopal News: आपने अब तक तो बहुत चोरी की घटनाओं के बारे में देखा या सुना होगा. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चोरी की एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. जहां रेलवे स्टेशन से 40 कबूतरों को चोरी करते हुए दो युवक पकड़ाए हैं. अमन रावत और राकेश लोहट नामक युवक ने पार्सल के लिए रखे कबूतरों की चोरी करने की कोशिश की. लेकिन समय रहते रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पार्सल के लिए 40 कबूतर रखे हुए थे. ये जीवित कबूतर भोपाल से मुंबई पार्सल के लिए रखे गए थे. इन कबूतरों पर अमन रावत और राकेश लोहट नामक युवक की नजर पड़ी और वे इसके चुराने के फिराक में लग गए. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने अपनी सतर्कता दिखाई और समय रहते दोनों शातिर चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी पहले से भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं.

जानिए क्या बोली रेलवे
आरपीएफ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया- पार्सल प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर उतारा गया था, हमारी टीम पार्सल पर लगातार नजर बनाए रखती है. प्लेटफॉर्म पर सिर्फ वही लोग पार्सल उतारते चढ़ाते हैं जो यहां अधिकृत हैं. कोई भी अनधिकृत व्यक्ति यदि चोरी की कोशिश करता है, तो हमारी जवान तत्परता से उसे पकड़ लेते हैं. इसी सतरकर्ता के कारण समय रहते आरपीएफ के जवानों ने चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
कबूतर चोरी के मामले में पकड़ाए दोनों आरोपियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूतरों से भरे पार्सल की चोरी स्वीकार की. फिलहाल इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रेलवे संपत्ति अधिनियम की धारा 3(ए) और रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरपीएफ ने दोनों को न्यायाल में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

न्यूज सोर्स- दैनिक भास्कर

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर महिला संग गंदा वाला काम करने वाले BJP नेता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}