trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12704163
Home >>भोपाल

राज्य सभा में पेश होने से पहले वक्फ बिल पर MP में सियासत, रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस विधायक को धमाकेदार जवाब

MP News: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने वक्फ बिल पर आरिफ मसूद के बयान का धमाकेदार जवाब दिया, कहा कि कांग्रेस देश में अब नहीं जीत सकती. जनता इस देश में उसे जीतते नहीं देखेगी, ना वह हिंदू के हैं ना मुसलमान के, वह देशद्रोहियों के हैं, आतंकवादी के हैं.  

Advertisement
rameshwar sharma
rameshwar sharma
Divya Tiwari Sharma |Updated: Apr 03, 2025, 03:21 PM IST
Share

Waqf Bill MP: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने वक्फ बिल पर आरिफ मसूद के बयान का धमाकेदार जवाब देते हुए कहा कांग्रेस देश में अब नहीं जीत सकती. जनता इस देश में उसे जीतते नहीं देखेगी, ना वह हिंदू के हैं ना मुसलमान के, वह देशद्रोहियों के हैं, आतंकवादी के हैं.
कांग्रेस अगर गरीबों के लिए काम करती तो गरीबों के मकान बनाती, स्कूल कॉलेज बनाती, किसानों को सम्मान निधि देती तो किसानों का भला होता . नरेंद्र मोदी का एक-एक काम गरीब जनता के लिए हो रहा है. पीएम मोदी लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं, कोई समुदाय देखकर नहीं . वक़्फ़ की जमीन पर नेता राज कर रहे थे, 
अब मुस्लिम समाज के गरीब तपके के लोगों के लिए फायदा होगा. 

रामेश्वर शर्मा ने कहा मुस्लिम बेटियों को हमने बचाया है. हमारा कानून गरीब के लिए है सबके भलाई के लिए.  जैसे लोकसभा में बिल पास हुआ है ऐसे ही राज्यसभा में हो जाएगा. वक्फ बिल को लेकर आरिफ मसूद ने एक दिन पहले कहा था कुछ लोगों को अल्लाह से ज्यादा बीजेपी पसंद है. कांग्रेस विधायक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर आरिफ मसूद ने कहा विरोध के स्वर में कहा था कि भोपाल में जो मुसलमान इस बिल का समर्थन कर रहे हैं वो सारे 'स्पॉन्सर्ड' हैं. ये बिल भी पास हो जाएगा, लेकिन हमे स्वीकार नहीं है. कुछ लोगों को अल्लाह से ज्यादा बीजेपी और मोदी का कानून पसंद है, हम इसका कड़ा विरोध करते रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर मुस्लिम स्कॉलर ने बड़ा बयान दिया है. पीरजादा तौक़ीर निजामी ने कहा अब हर जिले में शाहीनबाग बनेगा, कागज तुम्हारे काज़ी हमारे, बिल पास कर सरकार वक्फ की संपत्ति हड़पनी चाह रही है.

 

Read More
{}{}