trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12715194
Home >>भोपाल

Vikramotsav 2025: दिल्ली और मेरे लिए परम सौभाग्य की बात, CM रेखा गुप्ता ने जताया मोहन यादव का आभार

MP News: दिल्ली के लाल किले के माधवदास पार्क में आयोजित सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह मेरे और दिल्ली के लिए सौभाग्य की बात है.

Advertisement
Vikramotsav 2025: दिल्ली और मेरे लिए परम सौभाग्य की बात, CM रेखा गुप्ता ने जताया मोहन यादव का आभार
Zee News Desk|Updated: Apr 12, 2025, 11:51 PM IST
Share

CM Mohan Yadav: दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य के शौर्य और पराक्रम को दर्शाने वाले एक भव्य महानाट्य का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में, 250 से अधिक कलाकार सम्राट विक्रमादित्य की जीवन गाथा को जीवंत करेंगे. इस ऐतिहासिक नाट्य मंचन के माध्यम से, दिल्लीवासी सम्राट विक्रमादित्य के चरित्र और उनके पराक्रम को अपनी आंखों से देख सकेंगेय दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने दिल्ली की जनता को यह ऐतिहासिक अवसर प्रदान किया.

दिल्ली के लिए सौभाग्य की बात 
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया. उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली की जनता को विक्रमादित्य के चरित्र और शौर्य को देखने और समझने का अवसर दिया है. मेरा और दिल्ली का परम सौभाग्य है कि आज ये दिन दिल्ली को देखने को मिला. सौभाग्य की बात है कि शौर्य और पराक्रम के प्रतीक सम्राट विक्रमादित्य पर महानाट्य मंचन यहां हो रहा है। दिल्लीवासी आज इतिहास से रुबरू हो रहे हैं। वे सम्राट विक्रमादित्य के चरित्र को अपनी आंखों से देख रहे हैं इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद.

 
दो दिन और होगा महानाट्य का महामंचन
गौरतलब है कि सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन 12 अप्रैल के साथ-साथ 13-14 अप्रैल को भी होगा. इसमें 250 कलाकार सम्राट विक्रमादित्य की जीवन गाथा को जीवंत कर रहे हैं. इस महानाट्य के दृश्यों को सजीव बनाने के लिए पालकी, रथ, घोड़ों और एलईडी ग्राफिक्स के स्पेशल इफेक्ट का प्रयोग किया जा रहा है. कार्यक्रम में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा ‘विक्रमादित्यकालीन मुद्रा और मुद्रांक’ की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केंद्रित ‘आर्ष भारत’ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. इसमें 100 से अधिक ऋषियों के जीवन और योगदान को प्रदर्शित किया जा रहा है. जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘मध्यप्रदेश का विकास एवं उपलब्धियां’ विषय पर और पर्यटन एवं उद्योग विभाग द्वारा भी प्रदर्शनियां लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का महामंचन, लाल किले से सुनाई रोमांचित कहानी, दर्शक बोले-ऐसा पहले कभी नहीं देखा

 मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पाएं MP Breaking News in Hindi पर हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}