trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12711166
Home >>भोपाल

सौरभ शर्मा मामले में फिर बड़ा खुलासा, 52 किलो सोने-11 करोड़ की नगदी से जुड़ा है मामला

Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामले में फिर से नई जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 52 किलो सोना करीब 11 करोड़ की नगदी के तार सौरभ से जुड़े होने के सबूत मिल चुके हैं. 

Advertisement
सौरभ शर्मा मामले में ईडी ने पेश की चार्जशीट
सौरभ शर्मा मामले में ईडी ने पेश की चार्जशीट
Arpit Pandey|Updated: Apr 09, 2025, 02:18 PM IST
Share

MP News: सौरभ शर्मा केस में ईडी ने अपनी चार्जशीट पेश कर दी है. जिसमें भोपाल के मेंडोरा के जंगल में मिली कार से निकले 52 किलो सोने और 11 करोड़ नकदी पर भी बड़ा खुलासा हुआ है. ईडी की तरफ से पेश की गई चार्जशीट में यह बताया गया है कि यह पैसा और सोना सौरभ शर्मा का ही था, ईडी की चार्जशीट के हिसाब से सौरभ ने अपने ड्राइवर  प्यारेलाल केवट को फोन करके यह पैसा छुपाने के लिए कहा था. यह सब बातें ईडी की चार्जशीट में हैं, जिससे यह मामला एक फिर चर्चा में है. 

ईडी को मिली थी जानकारी 

ईडी चार्जशीट के मुताबिक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर लोकायुक्त के छापे वाले दिन सौरभ ने 19 दिसंबर को अपने ड्राइवर प्यारेलाल केवट को फोन पर कहा था कि कुछ दिनों के लिए कार छुपा दो, उसने प्यारेलाल से अपने मौसेरे जीजा से बात करने और कार को छुपाने के लिए कहा था, ड्राइवर ने सौरभ के मोसेरे जीजा विनय हासवानी से बात की फिर सौरभ का ड्राइवर और जीजा दोनों मिलकर सोने वाली कार को मेंडोरा के जंगल लेकर गए, जहां खाली प्लॉट पर इनोवा कर को छिपा दिया गया था. बाद में यही देर आईटी ने छापा मार दिया और कर से 52 किलो सोना करीब 11 करोड रुपए नकद जप्त किया था. 

ये भी पढ़ेंः गर्भवती महिलाओं को लगाया बैन कंपनी का 'इंजेक्शन', 5 की याददाश्त गई, अब हुई कार्रवाई

ईडी ने ड्राइवर को भी बनाया आरोपी 

ईडी के मुताबिक जिस कर से सोना मिला वह सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित ई 7/78 वाले मकान के पास वाले सौरभ शर्मा के दूसरे मकान से निकली थी, बता दे कि उस दौरान सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही थी. सौरभ शर्मा के जिस घर में लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही थी वहीं से 50 मीटर दूर सौरभ शर्मा का दूसरा घर था वहां से यह कर निकली थी. ऐसे में ईडी ने मामले में ड्राइवर को भी आरोपी बनाया है, जो फिलहाल फरार है. 

जेल में बंद हैं सौरभ और उसके सहयोगी 

फिलहाल सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन और शरद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं, जो 11 अप्रैल को खत्म होगी. बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की तरफ से तय समय सीमा में चार्जशीट जमा नहीं हो पाई थी, जिसके चलते उसे जमानत मिल गई थी. लेकिन ईडी की तरफ से चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. ऐसे में अब सौरभ शर्मा के वकीलों की तरफ से जमानत की तैयारी की जा रही है. लेकिन ईडी जमानत का विरोध करेगी, क्योंकि फिलहाल सौरभ शर्मा का ड्राइवर प्यारेलाल अभी फरार है, जिसे ईडी ने आरोपी बनाया है. 

भोपाल से अनिल नागर की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः MP पुलिस के काम से इतनी खुश हुई बिहार की पुलिस, दिया 50 हजार का इनाम, कहा-वाह...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}