Stage collapses during mp Congress gherao: बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधानसभा का घेराव कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार जानबूझकर सत्र के दिन कम कर रही है, जिससे सवालों से बचा जा सके. इसी का विरोध कर रही कांग्रेस का सभा मंच गिर गया, जिसमें कई कांग्रेस नेता घायल बता जा रहे हैं. कुछ को अस्पताल भेजा गया है. हादसे के दौरान मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे. कांग्रेस नेता राजीव सिंह, मानक अग्रवाल को चोट आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. बता दें किसान कांग्रेस आज विधान सभा का घेराव कर रही है. इसे लेकर भोपाल के रंगमहल चोराहे पर मंच लगाया गया है, जो गिर गया.
आखिर क्यों मुंह छिपा रही सरकार,
सत्र की अवधि क्यों नहीं बढ़ा रही सरकार !! pic.twitter.com/pXfgxr0dEM— MP Congress (@INCMP) March 10, 2025
स्टेज टूटने के बाद कई कांग्रेस नेता घायल हो गए, जिसमें से एक किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान खून से भरे कपड़ों में ही पहुंचे गए और
भारतीय जनता पार्टी पर साजिश के तहत स्टेज तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रशासन पर प्रदर्शन में व्यवस्था न करने का आरोप भी लगाया. प्रशासन पर कार्यकर्ताओं को शहर में प्रवेश न करने देने का भी आरोप लगाया. उधर कांग्रेस से पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा किसानों के हक की लड़ाई के लिए ये विधानसभा घेराव किया जा रहा है. किसानों की अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है. बीजेपी सरकार ने पुलिस को आगे कर बल का प्रयोग किया. किसानों पर वॉटर कैनन का उपयोग किया, स्टेज का टूटना साजिश है.अपडेट जारी है.....