Uma Bharti Statement on Minister Vijay Shah: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ अब वे खुद के पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, अब भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने उनके बर्खास्तगी की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी और FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए.
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- विजय शाह जी की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है.
ये भी पढ़ें- कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में MP हाईकोर्ट सख्त, मंत्री विजय शाह के खिलाफ 4 घंटे में FIR दर्ज करने का आदेश
जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते सोमवार को मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करने के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कह दिया था. इसके बाद से ही देश की सियासत गरमा गई है. जगह-जगह से मंत्री विजय शाह के बर्खास्तगी की मांग उठ रही है. वहीं, मीडिया सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर सामने आ रही है कि मोहन सरकार इन पर बड़ा एक्शन ले सकती है और इन्हें मंत्री पद से हटा सकती है. यही नहीं जबलपुर हाईकोर्ट ने भी सख्त रूप अपनाते हुए FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं, अब खुद के पार्टी नेता भी इनका विरोध कर रहे हैं और FIR के साथ बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'पीएम मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई', कर्नल सोफिया को लेकर अर्थ का अनर्थ कर गए शाह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!