trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12656614
Home >>भोपाल

ज्योतिरादित्य सिंधिया का संकल्प हुआ पूरा, 6 साल के बच्चे से मिलने पहुंचे, जानें क्या कहा?

Madhya Pradesh News: ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी से 6 वर्षीय मासूम शिवाय के दिनदहाड़े हुए अपहरण और पुलिस द्वारा बच्चों को सकुशल वापस उसके परिवार तक पहुंचाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मुरार स्थित शिवाय के निवास पर पहुंचे. 

Advertisement
ज्योतिरादित्य सिंधिया का संकल्प हुआ पूरा, 6 साल के बच्चे से मिलने पहुंचे, जानें क्या कहा?
Mahendra Bhargava|Updated: Feb 22, 2025, 03:43 PM IST
Share

MP News: ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी से 6 वर्षीय मासूम शिवाय के दिनदहाड़े हुए अपहरण और पुलिस द्वारा बच्चों को सकुशल वापस उसके परिवार तक पहुंचाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मुरार स्थित शिवाय के निवास पर पहुंचे. सिंधिया ने बच्चे और उनके परिजनों से मेल मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद सिंधिया ने कहा कि इस परिवार के साथ आप कल्पना नहीं कर सकते हैं कि कितनी दुखद घटना हुई है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, ' आप कल्पना करो कि मां के हाथ से दिनदहाड़े उसका बच्चा छीन लिया गया हो उसकी मां और बच्चे पर क्या बीती होगी. मैंने उसी दिन प्रतिज्ञा की थी कि मैं इस संबंध में तभी चर्चा करूंगा जब पिता और मां को उसका बच्चा मिला पाऊं मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. मुख्यमंत्री जी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं पुलिस प्रशासन को कि उन्होंने इतनी त्वरित कार्रवाई की. इस घटना से जो दुख हुआ वह उनके परिवार का नहीं हम सबका है. और ऐसी घटना ग्वालियर में घट जाए इससे बड़ी निंदा जनक बात कोई हो नहीं सकती. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमने माता और पिता से मिलकर भी यह संकल्प लिया है कि सख्त से सख्त कार्रवाई आरोपियों पर करेंगे. घटना को अंजाम देने वाले सात आरोपियों में से पांच आरोपी पकड़ चुके हैं दो अभी बाकी हैं. परंतु हमारा प्रशासन रुकेगा नहीं जब तक उन दोनों को भी हिरासत में नहीं ले लिया जाए. यह उदाहरण बनना चाहिए सभी के लिए कि कोई दोबारा ऐसी निंदा जनक बात करने की हिम्मत ना कर सके. हमारा ग्वालियर सुरक्षित ग्वालियर के रूप में जाना जाता है और अगर बच्चों के साथ कोई भी इस तरह की हरकत करता है तो मुख्यमंत्री हम सब मिलकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. 

सिंधिया ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि बच्चा दोबारा से अपने दोस्तों के बीच खेले फल-फुले और देश और प्रदेश का नाम रोशन करें. जितनी वीरता इसने 6 साल की उम्र में संकट की घड़ी में दिखाई उसके लिए मैं उसे दाद देता हूं. जितनी बहादुरी के साथ बच्चे ने इस संकट की घड़ी में साहस दिखाया है उसमें इसमें माता और पिता के लक्षण साफ दिखते हैं उसकी मुझे काफी प्रसन्नता है.

मध्य प्रदेश में आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट को लेकर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री सहित जितने भी अतिथि इस समिट में शामिल होने मध्य प्रदेश आ रहे हैं उन सभी का स्वागत है.एक नया उदय हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश का एक नया उदय कल से शुरुआत हो रहा है इस बात का हमें पूर्ण विश्वास है.

Read More
{}{}