trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12837148
Home >>भोपाल

Bhopal Railway News: अब भोपाल रेलवे स्टेशन पर नहीं ले जा पाएंगे वाहन, जानें क्यों किया गया सील?

MP News: भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों का आना-जाना बंद कर दिया गया है. रेलवे ने यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया है, जिस कारण पूरे प्लेटफॉर्म को सील कर दिया गया है.  

Advertisement
Bhopal Railway News: अब भोपाल रेलवे स्टेशन पर नहीं ले जा पाएंगे वाहन
Bhopal Railway News: अब भोपाल रेलवे स्टेशन पर नहीं ले जा पाएंगे वाहन
Manish kushawah|Updated: Jul 12, 2025, 03:57 PM IST
Share

Bhopal Railway News: भोपाल में रेलवे सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन ने अपना पहला एक्शन प्लान लागू कर दिया है. लगातार बढ़ती रेलवे से जुड़ी घटनाओं को देखते हुए रेलवे बोर्ड का एक्शन में आना जायज है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भोपाल रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि 12 जुलाई यानि आज से प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई जाएगी. इसी के साथ पूरे प्लेटफॉर्म को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है.

रेलवे से जुड़ी घटनाओं की लगातार बढ़ती संख्या के बीच भोपाल रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह कदम पूरी तरह से सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है. पिछले कुछ महीनों में वाहनों के प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के कारण कई घटनाएं सामने आई थीं. इसके बाद रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर बैरिकेडिंग कर दी है. बोर्ड का कहना है कि यह सुविधा केवल तकनीकी स्टाफ और वीआईपी मूवमेंट के लिए ही होती है, लेकिन हाल के दिनों में तीन अलग-अलग घटनाओं के सामने आने के बाद प्रशासन को यह सख्त कदम उठाना पड़ा. अब से कोई भी व्यक्ति चाहे आम नागरिक हो या रेलवे का कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर वाहन लेकर नहीं जा सकेगा.

रेलवे कर्मचारी की कार जब्त
पूरे मामले की जांच करने पर पता चला कि यह घटना सोमवार रात की है, जब स्टेशन पर तैनात एक गार्ड अपनी कार लेकर वीआईपी एरिया के रास्ते सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया और इंजीनियरिंग साइडिंग के पास कार खड़ी कर दी. जबकि यह क्षेत्र आम यात्रियों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है. वहां केवल तकनीकी स्टाफ और अधिकृत वीआईपी गतिविधियों की अनुमति है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज के जरिए मंगलवार को सामने आया. वीडियो सामने आते ही आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और उस कर्मचारी की कार को जब्त कर लिया गया. साथ ही रेलवे अधिनियम के तहत उस पर जुर्माना लगाया गया और मामला दर्ज कर लिया गया. तीनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

स्टेशन के हर गेट पर निगरानी
रेलवे के इस फैसले के बाद अब स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों पर स्थायी बैरिकेडिंग और आरपीएफ की तैनाती की जाएगी. प्लेटफॉर्म नंबर-1 और प्लेटफॉर्म-6 के दोनों छोरों से अब कोई भी वाहन या व्यक्ति जांच के बिना प्लेटफॉर्म में प्रवेश नहीं कर सकेगा. रेलवे प्रशासन ने यह साफ किया है कि स्टेशन की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. वीआईपी रास्ता अब केवल अधिकृत मूवमेंट के लिए ही खुला रहेगा और हर मूवमेंट की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Famous Sarafa Chowpati: सबसे मशहूर है इंदौर का सराफा चौपाटी, 100 साल पुराना है इतिहास, जानें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}