MP Board 10th-12th Result 2025: हर दिन सुबह-सुबह मोबाइल में वेबसाइट खोलकर रिजल्ट चेक कर रहे हैं? या फिर हर कॉल पर यही उम्मीद रहती है कि कोई रिजल्ट की खबर लेकर आएगा. अगर हां, तो अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. क्योंकि MP बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपके दिल की धड़कनें तेज हो सकती हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है. जो छात्र-छात्राएं इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे.
इस तरीके से रिजल्ट चेक करें
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र MP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
1. ऊपर दी गई वेबसाइट में से किसी एक पर जाएं.
2. ‘MP Board 10th/12th Result 2025’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
3. रोल नंबर और जन्म तिथि भरें और सबमिट करें.
4. स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकाल लें.
कब से कब तक हुई परीक्षा?
इस साल 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक चली थीं, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई थीं. दोनों ही परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे तक एक ही पाली में हुई थीं.
पिछले साल कब आया था?
पिछले साल 2024 में रिजल्ट 24 अप्रैल को आया था, लेकिन इस बार बोर्ड ने संकेत दिया है कि अप्रैल में रिजल्ट आना मुश्किल है और मई के पहले हफ्ते में ही इसकी घोषणा होने की संभावना है. जो भी छात्र गांव, कस्बों या शहरों में रहते हैं, अगर उनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो वे अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन केंद्र या साइबर कैफे में जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!