Madhya Pradesh News In Hindi: इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल को भी जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. आज 27 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया और इसके साथ ही घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2025 के महीने में भोपाल मेट्रो की सौगात देंगे.
यह भी पढ़ें: Sawan 2025: महाकाल मंदिर में सुरक्षा के लिए पुलिस का मेगा प्लान, ट्रैफिक से लेकर अस्पताल तक की तैयारी
इंदौर के बाद भोपाल में भी जल्द दौड़ेगी मेट्रो
दरअसल, भोपाल में मेट्रो परियोजना का काम तेज़ी से पूरा हो रहा है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने खुद मेट्रो के ट्रायल में सफर किया और निर्माण का जायज़ा लिया. सीएम मोहन ने बताया कि सुभाष नगर से एम्स तक का प्रायोरिटी कॉरिडोर अक्टूबर 2025 से जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसकी कुल लागत ₹6941 करोड़ है, जिसमें से ₹2225 करोड़ प्रायोरिटी कॉरिडोर पर खर्च किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: चतुराई में आइंस्टीन से भी आगे निकली रीवा पुलिस, हवा में टांग दी एक्सीडेंटल गाड़ियां!
CM मोहन ने बताया कब मिलेगी सौगात
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, 'इसी साल अक्टूबर तक भोपालवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात देने की लक्ष्य पूर्ति की ओर हम बढ़ रहे हैं. आज भोपाल में मेट्रो ट्रेन कार्य का निरीक्षण करने के साथ सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स एवं वापसी में रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया. एमपी मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन के अधिकारियों को शेष काम जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिए हैं.' आगे उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी ने जैसे इंदौर मेट्रो ट्रेन की सौगात दी, हम निवेदन करेंगे कि भोपाल मेट्रो ट्रेन की सौगात भी यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से अक्टूबर में मिले.'
विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगी भोपाल की मेट्रो ट्रेन...
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जैसे इंदौर मेट्रो ट्रेन की सौगात दी, हम निवेदन करेंगे कि भोपाल मेट्रो ट्रेन की सौगात भी यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से अक्टूबर में मिले। pic.twitter.com/BpqcPFHrsD
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 27, 2025
बता दें कि मेट्रो परीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे, राहुल कोठारी और एमपी मेट्रो ट्रेन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि वर्ष 2030 से पहले भोपाल मेट्रो की दोनों मुख्य लाइनें, ऑरेंज और ब्लू लाइन पूरी तरह से चालू हो जाएंगी. (सोर्स-नई दुनिया)