CG Fraud Case: छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दो दिन पहले उनके बेटे चेतन्य बघेल को शराब घोटाला मामले में ईडी ने हिरासत में लिया है. इसके बाद अब उनके करीबी मित्र माने जाने वाले केके श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है. एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, उसमें महिला ने वादा खिलाफी का भी गंभीर आरोप लगाया है.
आरोप लगाने वाली महिला का नाम रत्ना यादव है, उन्होंने कहा कि मेरे पति (जो स्वर्ग सिधार गए) और केके श्रीवास्तव के बीच गरी मित्रता थी. लेकिन उन्होंने कहा कि केके श्रीवास्तव ने लगभग 8 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है. आगे बताया कि अमलताश कॉलोनी के निर्माण में मेरे पति और केके श्रीवास्तव दोनों लोग साझेदार थे, लेकिन पार्टनर की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को साझेदारी का लाभ नहीं दिया गया है.
वादा खिलाफी का आरोप
रत्ना यादव का आरोप है, कि पति की मृत्यु के बाद केके श्रीवास्तव ने उनके हिस्से की रकम देने का वादा किया था, लेकिन आज तक उनकी तरफ से न कोई राशि दी गई है. और न ही कोई जमीन का हिस्सा मिला है. वहीं रत्ना यादव का कहना है कि श्रीवास्तव ने दस्तावेज भी अपने कर्मचारी के माध्यम से ले लिए, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है.
महिला के पास कई सबूत
रत्ना यादव की तरफ से की शिकायत के अनुसार, भूखंड की साल 2015 में उसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपए थी. वहीं केके श्रीवास्तव ने जब 2020-21 में उस जमीन पर लगभग 8 करोड़ रुपए के प्लॉट बेचे, फिर भी रत्ना यादव को उनका हिस्सा नहीं दिया गया है. महिला ने दावा करते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर केके श्रीवास्तव से बात की, जिसकी ऑडियो कॉर्डिंग को मैने बतौर सबूत के आधार पर इकट्ठा करके रखा हुआ है. महिला का कहना है कि इसके लिए मैने कानूनी नोटिस भी भेजा लेकिन केके श्रीवास्तव सभी से मुकर गए हैं.
मामले की जांच भी जारी
जब महिला ने पुलिस में केके केके श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, तो उसमें धारा 420, 406, 467, 468, 471 के तहत कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा, उन्होंने प्रशासन से भी गुहार लगाई है कि इस मामले में मुझे न्याय मिलना चाहिए. इसके बाद पुलिस ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, मामले की जांच भी जारी है.
केके खिलाफ मिले सुराग
आपको बता दें कि पुलिस ने बिल्डर केके श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. केके श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं. केके पर कई करोड़ की ठगी और तांत्रिक गतिविधियों की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं. वहीं पुलिस ने रिमांड के दौरान केके श्रीवास्तव से पूछताछ की, तो उन्होंने 300 करोड़ की लेन देन और प्रॉपर्टी की बात कबूली. (रिपोर्टः शैलेंद्र सिंह ठाकुर/ बिलासपुर)
ये भी पढ़ेंः भूपेश बघेल ने ED की कार्रवाई का मामला पंजाब से जोड़ा, कहा-नियमों का पालन करूंगा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!