trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12774302
Home >>बिलासपुर

रंग-बिरंगा गाउन...मुंह पर मुखौटा, चिकनी चमेली बनकर पहुंचे चोर, देखते ही पुलिस के उड़े होश

MP News: बिलासपुर की एक ज्वैलरी की दुकान पर चोरों ने लंबा हाथ मारा है. हैरानी की बात तो ये है कि चोरों के इस समूह ने महिलाओं के कपड़े पहनकर, चेहरे पर कार्टूनी मुखौटा डालकर इस वारदात को अंजाम दिया है.  

Advertisement
bilaspur unique robbery style
bilaspur unique robbery style
Zee News Desk|Updated: May 26, 2025, 07:02 PM IST
Share

Bilaspur Robbery News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपने चोरी की तो कई खबरें सुनी होंगी, लेकिन बिलासपुर में दिखाई दिए ये चोर थोड़े अलग हैं. अपनी पहचान छुपाने के लिए इन चोरों ने ऐसा भेष धारण किया जिसे देख आप भी अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे.

बिलासपुर के अतरंगी चोर
यह घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर इलाके की बताई जा रही है, जहां बीती रात कुछ चोर लंबा हाथ मारने के इरादे से इलाके में देखे गए थे. इन चोरों ने 'संजय ज्वेलर्स' नाम की प्रतिष्ठित ज्वैलरी की दुकान को निशाना बनाया और वहीं से लाखों रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गए. सीसीटीवी में जो दिखा, वो और भी हैरान कर देने वाला था. इन अतरंगी चोरों ने खुद के कपड़ों में नहीं बल्कि महिलाओं के वस्त्र पहनकर चोरी को अंजाम दिया है.

फिल्म से आया था आइडिया
अपनी पहचान बचाने के लिए इन चोरों ने ना सिर्फ चेहरे पर मुखौटा डाल रखा था, बल्कि महिलाओं के वस्त्र भी पहन रखे थे. पीले, नीले और गुलाबी रंग की नाइटी पहनकर, चेहरे पर Money Heist का मुखौटा डालकर इन चोरों ने चोरी की अलग चाल तो चली, लेकिन सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस जांच में जुटी है.

इतनी की हुई थी चोरी 
पुलिस की शुरुआती जांच में 4 चोरों के शामिल होने की पुष्टि हुई है. दुकान संचालक संजय सोनी के अनुसार, करीब 2.50 लाख रुपए के गहने चोरी किए गए हैं. फिलहाल पुलिस कैमरा फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और चोरी हुई संपत्ति की बरामदगी का प्रयास कर रही है.

(source: lalluram)

Read More
{}{}