trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12845532
Home >>बिलासपुर

Mystery-बारिश के मौसम में एक दिन में सूख गया पूरा तालाब, गड्ढे में समा गया सारा पानी, लोग हुए हैरान

Bilaspur News-बिलासपुर के कोटा ब्लॉक में एक गांव में तालाब का पानी एक दिन में सूख गया. तालाब का सारा पानी सूखकर एक सुरंग में समा गया. एक ही दिन में अचानक खाली हुए तालाब के पानी की इस घटना को लोग चमत्कार मान रहे हैं. वहीं ग्रामीण इससे दहशत में भी हैं. भू वैज्ञानिक इसे सामान्य घटना बता रहे हैं. 

Advertisement
 Mystery-बारिश के मौसम में एक दिन में सूख गया पूरा तालाब, गड्ढे में समा गया सारा पानी, लोग हुए हैरान
Harsh Katare|Updated: Jul 18, 2025, 04:49 PM IST
Share

Mysterious Sink Hole-छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौरा जारी है, बारिश के चलते नदी-नाले और तालाब लबालब भरे हुए हैं. लेकिन इसी बीच ऐसी घटना सामने आई है जिससे हर कोई हैरान रह गया. भरी बरसात के मौसम में एक तालाब का पानी अचानक सूख गया. पूरा मामला बिलासपुर जिले के बरद्वार गांव का है. यहां एक तालाब पचरी तक भरा हुआ था लेकिन अचानक एक ही दिन में तालाब का सारा पानी सूखकर सुरंग में समा गया. 

जानकारी के अनुसार, तालाब किनारे एक सुरंग बनी जिसमें पानी तेजी से अंदर समा गया. तालाब के पानी सूखने की इस घटना को लोग प्राकृतिक चमत्कार मान रहे हैं और दहशत में हैं. 

सुबह तक भरा था तालाब
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह तालाब पूरी तरह से भरा हुआ था. दोपहर में देखा कि एक तरफ गड्ढा बन गया और देखते ही देखते तालाब का सारा पानी उसमें समा गया. इस घटना को भू-वैज्ञानिकों ने सामान्य बताया है. उनका कहना है कि बारिस के समय इस तरह से सिंकहोल बनता है, जिसमें पानी नीचे ग्राउंड लेबल पर चला जाता है. 

नहीं देखी ऐसी घटना
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने ऐसी घटना कभी नहीं देखी. घटना की जानकारी ग्राम पंचायत और तहसील प्रशासन को दी है. सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने तत्काल भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम भेजने की मांग की है. लेकिन जानकारी के बाद भी प्रशासन का अमला गांव नहीं पहुंचा. इस घटना के बाद गांव के लोग दहशत में हैं. 

जमीन धंसने का डर
इस रहस्यमयी घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. लोगों ने अपने बच्चों से तालाब की तरफ जाने से मना कर दिया है. ग्रामीणों को डर है कि कहीं जमीन न धंस जाए. इसके साथ ही किसानों को अपने खेतों और घरों की चिंता सताने लगी है. उनका कहना है कि पूरा तालाब का पानी सुरंग में समा गया तो कुछ भी खतना हो सकता है. 

भू-वैज्ञानिकों ने बताई सामान्य घटना
वहीं इस पूरी घटना को भू-वैज्ञानिकों ने सामान्य बताया है. उनका कहना है कि सिंकहोल जमीन पर एक गड्ढा होता है, जिसकी बाहरी सतह से कोई प्राकृतिक जल निकासी नहीं होती. जब बारिश होती है, तो सारा पानी सिंकहोल के अंदर जमीन के नीचे चला जाता है. इस तरह की घटनाएं ज्यादातर चट्टानी क्षेत्रों में होती है. 

यह भी पढ़े-गैंगस्टर का जुलूस निकालना पुलिस को पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने कार्रवाई का दिया आदेश, जानिए क्यों

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}