Free Book Distribution in CG Pvt School: प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है. किताबों के बढ़ते दामों के बीच अब छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को फ्री में किताबें बांटी जाएंगी. ये सुविधा पहले छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों तक ही सीमित थी. लेकिन इस साल फ्री बुक डिस्ट्रीब्यूशन का लाभ छत्तीसगढ़ के हिंदी और इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूल के बच्चों को भी मिल सकेगा.
प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की मौज
सरकारी स्कूलों में अर्सों से स्टूडेंट्स को फ्री में किताबें बांटी जा रही हैं. इस प्रक्रिया से न सिर्फ हर साल किताबों के बढ़ते दामों से छुटकारा मिलता है बल्कि हर गरीब बच्चे को किताबों के अभाव में नहीं रहना पड़ता है. वहीं अब प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के माता-पिता का बोझ हल्का करते हुए छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम ने इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड में रजिस्टर कराए प्राइवेट स्कूलों को भी किताबें फ्री में दी जाएंगी.
किसे मिलेगा फायदा
बता दें कि फ्री बुक डिस्ट्रीब्यूशन का लाभ निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहे 1-10वीं तक के छात्र-छात्राओं को मिलने वाला है. 11-12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए कोई अपडेट सामने नहीं आई है. हालांकि इस बीच गौर करने वाली बात ये है कि CBSE और ICSE बोर्ड वाले स्कूलों को इस प्रक्रिया से दूर रखा गया है. इन दोनों बोर्ड में पढ़ाई कर रहे बच्चों को किताबें खरीदनी पड़ेंगी. इस योजना का फायदा सिर्फ सीजी बोर्ड में रजिस्टर कराए प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को ही मिलेगा.
इस दिन होगी फ्री बुक डिस्ट्रीब्यूशन
बता दें कि निर्धारित गोदाम में करीब 80 लाख किताबें पहुंच चुकी हैं. ऐसे में बिलासपुर के सभी स्कूलों में 3-5 जुलाई, गौरेला पेंड्रा मरवाही के 100 स्कूलों में 1 जुलाई, मुंगेली के 298 स्कूलों में 2 जुलाई, सक्ती जिले के 307 स्कूलों में 6 जुलाई, जांजगीर चांपा के 510 स्कूलों में 7-8 जुलाई और कोरबा के 357 स्कूलों में 9-10 जुलाई के बीच किताबें वितरित की जाएंगी.
सोर्स: पत्रिका