trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12655575
Home >>बिलासपुर

फ्लाइट को नहीं मिल रहे यात्री, छत्तीसगढ़ के इस रूट पर रद्द हो रही उड़ान

Chhattisgarh News: फ्लाई बिग एयर लाइंस कंपनी ने विगत 19 दिसंबर से केन्द्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल रायपुर- अंबिकापुर -बिलासपुर रूट पर हवाई सेवा शुरू की. पहले सप्ताह में तीन दिन गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाने की घोषणा की गई. इसके बाद उसको सप्ताह में रविवार को छोड़कर सभी छह दिन कर दिया गया.

Advertisement
फ्लाइट को नहीं मिल रहे यात्री, छत्तीसगढ़ के इस रूट पर रद्द हो रही उड़ान
Mahendra Bhargava|Updated: Feb 21, 2025, 05:42 PM IST
Share

CG News: अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक छह दिन चलने वाली फ्लाइट को यात्री नहीं मिल रहे हैं. इसलिए हवाई सेवा का रद्द होना शुरू हो गया है. फ्लाइट पिछले दो दिन से बिलासपुर नहीं आ रही है. फ्लाई बिग एयरलाइन कंपनी द्वारा शुरू की गई थी, हालांकि, उन्नीस सीटर विमान को अब यात्री नहीं मिल रहे हैं. 

फ्लाई बिग एयर लाइंस कंपनी ने विगत 19 दिसंबर से केन्द्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल रायपुर- अंबिकापुर -बिलासपुर रूट पर हवाई सेवा शुरू की. पहले सप्ताह में तीन दिन गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाने की घोषणा की गई. इसके बाद उसको सप्ताह में रविवार को छोड़कर सभी छह दिन कर दिया गया. यह फ्लाइट रायपुर से अंबिकापुर की उड़ान सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर और 10:15 बजे अंबिकापुर पहुंच रही है. 25 मिनट बाद 10:40 बजे अंबिकापुर से उड़ान भरकर 11:35 पर बिलासपुर आ रही है और 12:00 दोपहर को बिलासपुर से अंबिकापुर वापस जा रही है. जो 12:55 पर अंबिकापुर पहुंच कर 1:20 बजे रायपर के लिए रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंच रही है. 

इस फ्लाइट को प्रारंभ से कम यात्री मिल रहे हैं. शुरूवात में एक-दो दिन को खाली-खाली भी चली. अंबिकापुर से कोई यात्री नहीं आया. इसके बाद दो-चार की संख्या में बिलासपुर-अंबिकापुर के बीच लोग यात्रा कर रहे हैं. फ्लाई बिग को उड़ान योजना की तहत राज्य सरकार से सब्सिडी मिल रही है. इसलिए उसका संचालन हो रहा था. 

अब यात्रियों की संख्या घटने के साथ ही अंबिकापुर फ्लाइट का रद्द होने का सिलसिला शुरू हो गया है. अंबिकापुर फ्लाइट विगत दो दिनों से बिलासपुर नहीं आ रही है. इसलिए उक्त फ्लाइट में एक-दो टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ रही है.

Read More
{}{}