trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12743328
Home >>बिलासपुर

पति को छोड़ भागी पत्नी, 'लौट आओ खाना बनाने में दिक्कत हो रही है' 10 लाख लोगों ने देखा दर्द

Chhattisgarh News: बिलासपुर में एक युवक की पत्नी तीन महीने से लापता है. जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर पत्नी से वापस आने की गुहार लगाई, जहां उसकी अपील की 10 लाख व्यूज मिले हैं. 

Advertisement
पति ने पत्नी से लगाई वापस आने की गुहार
पति ने पत्नी से लगाई वापस आने की गुहार
Arpit Pandey|Updated: May 05, 2025, 12:21 PM IST
Share

Bilaspur News: 'कुसुम तुम लौट आओ खाना बनाने में बहुत दिक्कत होती है.' यह अपील बिलासपुर के एक युवक ने अपनी पत्नी से की है, जो तीन महीने से लापता है. युवक ने सोशल मीडिया पर जैसे ही यह रील अपलोड की तो उसका दर्द कई लोगों ने देखा. देखते ही देखते 10 लाख से ज्यादा व्यूज उसकी रील पर आए हैं, उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे वह रातोंरात फेमस हो गया और एक ही झटके में उसके हजारों फालोअर्स बन गए हैं. युवक का कहना है कि उसकी अपील पत्नी तक पहुंचेगी ऐसे में उसे उम्मीद की उसकी पत्नी भी जल्द ही उसके पास आ जाएगी. 

बिलासपुर का रहने वाला है युवक 

मामला बिलासपुर का है, यहां रहने वाले युवक गौतम मन्नेवार की पत्नी तीन महीने से लापता है. जिससे वह परेशान नजर आ रहा है. किराने की दुकान चलाने वाले गौतम का कहना है कि पत्नी कुसम बीते जनवरी से गायब है, वह लगातार उसे खोज भी रहा है, थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है. लेकिन पत्नी नहीं मिली. एक बार वह अचानक घर भी आई थी, लेकिन फिर से लापता हो गई, ऐसे में अब पुलिस भी उसकी तलाश अब तक नहीं कर पाई है. लिहाजा जब वह खोज-खोजकर परेशान हो गया तो उसने सोशल मीडिया का सहारा लेना ही उचित समझा. गौतम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया और पत्नी से वापस आने की गुहार लगाई. 

ये भी पढ़ेंः BJP नेता की शर्मनाक करतूत!, मां-बेटी को दी रेप करवा देने की धमकी, डंडे से फोड़ा सिर

'कुसुम तुम वापस लौट आओ'

गौतम मन्नेवार ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर पत्नी से वापस लौट आने की अपील करते हुए अलग-अलग भावुक रील्स बनाए. एक रील में वह कहता दिख रहा है 'कुसुम तुम कहा हो..इन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर कहा चली गई तुम..तुम लौट आओ मैं तुमे अपना लूगा, तुम तो बस घर वापस आ जाओ.' एक और रील में वह कहता दिख रहा है. 'जल्दी घर वापस लौट आओ, खाना बनाने में बहुत दिक्कत होती है.' गौतम की इन रील्स पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और यह रील्स सभी को पसंद भी आ रही हैं, उसकी एक रील्स पर तो 10 लाख से ज्यादा व्यूज आए हैं, जिससे वह देखते ही देखते फेमस भी हो गया है. 

गौतम ने कुसुम से लव मैरिज की थी
 
गौतम का कहना है कि उसने कुसुम से लव मैरिज की थी. उसकी ससुराल गांव में ही है. लेकिन अब अचानक पत्नी के जाने से बच्चों की देखभाल और दुकानदारी उसे अकेले ही संभालनी पड़ रही है. जिससे वह परेशान जर आ रहा है. यही वजह है कि उसने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाए. उसे उम्मीद है कि उसके वीडियो उसकी पत्नी तक पहुंचेंगे और वह वापस लौटकर आएगी. हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उसका मजाक भी बनाया और उसे फोन भी किए. जिससे वह परेशान हो गया और उसने अपना फोन बंद कर दिया. 

बताया जा रहा है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब गौतम की पत्नी भागी हो. इससे पहले भी वह एक बार भाग चुकी है, तब गौतम ने पुलिस की मदद से उसे खोज लिया था और घर वापस ले आया था. लेकिन इस बार जब से वह गई है मिल नहीं रही है. गौतम की पत्नी का कोई सुराग अब तक पुलिस भी नहीं लगा पाई है. फिलहाल वह लगातार पत्नी से वापस आने की गुहार लगा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर MP के पुलिसवालों ने मचाई धूम, मिलियन में आते है व्यूज

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}