trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12515244
Home >>बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में फिर कैंसिल हुई 49 ट्रेनें, 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक नहीं चलेगी कई गाड़ियां

Indian Railway News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं, लगातार ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ में फिर कैंसिल हुई ट्रेनें
छत्तीसगढ़ में फिर कैंसिल हुई ट्रेनें
Arpit Pandey|Updated: Nov 15, 2024, 09:09 AM IST
Share

Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें फिर से कैंसिल हो गई हैं, जबकि 25 ट्रेनें इससे पहले 16 से 20 नवंबर के लिए कैंसिल हुई थी, ऐसे में अब तक 49 ट्रेनें कैंसिल हो चुकी है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होकर चलने वाली यह ट्रेनें 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक के लिए कैंसिल रहेगी. जिनमें कई लोकल और एक्सप्रेस गाड़ियां भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि  बिलासपुर रेल मंडल और कटनी रेल लाइन में नरौजाबाद स्टेशन में तीसरी रेल लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते लगातार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. 

बिलासपुर कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन पर काम 

दरअसल, बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है, यह ट्रेन मार्ग देश के व्यस्तम मार्गों में शामिल हैं. ऐसे में बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बीच आने वाली नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेल लाइ जोड़ने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि यह काम नवंबर के महीने में पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे प्रशासन का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इस परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है. बता दे कि यह मार्ग छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को जोड़ता है. रेलवे का कहना है कि तीसरी रेल लाइन का पूरा हो जाने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे का परिचालन ठीक से हो जाएगा. इसलिए यहां पर नई लाइन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः किराया सूची चस्पा ना करना पड़ा महंगा, 349 यात्री बसों पर लगा भारी जुर्माना

छत्तीसगढ़ की ये ट्रेंने हुई कैंसिल 

  • बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 
  • बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 
  • जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 
  • बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 
  • रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 
  • लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस
  • दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 
  • दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 
  • दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 
  • चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 
  • चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 
  • कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 

इससे पहले भी रेलवे ने 25 ट्रेनों को और कैंसिल किया था, जिसके लिए तब बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन के बीच भी तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है. ऐसे में कटनी से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया था, जबकि कई ट्रेनों को 16 से 20 नवंबर के बीच कैंसिल कर दिया गया था. फिलहाल ट्रेनें कैंसिल होने से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ेंः 20 नवंबर तक कैंसल रहेंगी MP-छत्तीसगढ़ की ये 16 ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}