Bilaspur Zoo Kanha Pendari: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शेर को खाना खिलाना एक कर्मचरी को महंगा पड़ गया. जहां बिलासपुर के मिनी जू कानन पेंडारी में एक कर्मचारी शेर को खाना खिला रहा था. इस दौरान जू के कर्मचारी को लापरवाही का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा. शेर अचानक से जू के कर्मचारी पर हमला कर दिया और उसके अंगूठे को जबड़े में दबा लिया.
दरअसल, बिलासपुर के मिनी जू कानन पेंडारी में कर्मचारी रोज की तरह ही शेर को बाड़े में खाना देने गया था. इसी दौरान शेर ने अचानक हमला कर दिया और उसके हाथ को जबड़े में दबाने की कोशिश की. कर्मचारी कुछ समझ पाता, इससे पहले ही शेर ने उसका अंगूठा चबा लिया. घायल कर्मचारी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. इसके बाद शेर ने किसी तरह कर्मचार के को छोड़ा. फिर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
बिलासपुर में बाघ का आतंक
इधर बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते तीन दिनों से कुआं के पेंड्री खार इलाके में उसकी आमद देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाल ही में बाघ ने एक किसान पर हमला किया था. वहीं, अब एक गाय को अपना शिकार बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले कठमुड़ा, टिकरी और गढ़ाघाट इलाके में भी बाघ के पैर के निशान मिले थे, जिससे यह स्पष्ट है कि वह लगातार अलग-अलग इलाकों में घूम रहा है.
पूरे क्षेत्र में अलर्ट
वन विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है. वन विभाग की टीम उसकी मूवमेंट पर नजर रख रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली है. बाघ के खुलेआम विचरण से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. हर कोई उस क्षेत्र में बहुत सावधानी के साथ घरों से बाहर निकल रहा है.
रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, जी मीडिया
ये भी पढ़ें- अजब MP में गजब के नेता! भाजपा अध्यक्ष के स्वागत बैनर में लगवाया कांग्रेस पार्षद की फोटो, फिर जो हुआ
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!