trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12814499
Home >>बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में टला राजा रघुवंशी जैसा कांड, बीच चौराहे पर प्रेमी संग दुल्हन ने किया पति का सौदा!

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी एक दूल्हा राजा रघुवंशी जैसा शिकार होने से बच गया. जहां दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर बीच चौराहे पर ऐसा सौदा किया, कि बाइक सवार बदमाशों ने उसके पति की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद दुल्हन अपने प्रेमी संग बाइक पर बैठकर भाग गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 24, 2025, 05:33 PM IST
Share

Bride Drama in Bilaspur: इंदौर की सोनम रघुवंश जिसने हनीमून पर मेघालय में अपने पति राजा रघुवंशी का मर्डर करवा दिया था. अब ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली कहानी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सामने आई है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने सड़क किनारे अपने ही पति को पिटवाया. फिर हमलावर युवक के कंधे पर हाथ रखकर उसके साथ चली गई. ये सिर्फ धोखा नहीं, यह प्यार की शक्ल में छिपा एक खूनी प्लान हो सकता है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, मस्तूरी के आंकडीह गांव का युवक अंकित महिलांगे की शादी 10 दिन पूर्व हुई थी. जब शादी के 10 दिन बाद पहली बार पत्नी को विदा कराकर ससुराल से अपने गांव ला रहा था, तभी तोरवा के वैभव पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोका, अंकित को पीटा. इस दौरान उसकी पत्नी तमाशा देखती रही. यही नहीं इसके बाद उसकी पत्नी खुद हमलावरों के साथ उनकी बाइक में बैठकर भाग गई. यह सिर्फ एक मारपीट नहीं है. बल्कि यह इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या जैसी ही एक साजिश की बू देती है. 
 
पुलिस ने शुरू की जांच
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या बिलासपुर की यह युवती भी पहले से हमलावरों के साथ मिली हुई थी? क्या यह महज एक अफेयर था या एक गहरी प्लानिंग? पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अंकित का भरोसा, उसका विवाहित जीवन – सब कुछ एक झटके में तोड़ दिया है. 

हो सकता था इंदौर के राजा जैसा कांड
गौरतलब है कि इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद से शादी करने वाले लड़कों में दहशत का माहौल है. क्योंकि आए दिन ऐसे कारनामें देखने को मिल रहे हैं, कि लड़की अपने मां-बाप की मर्जी से शादी तो कर ले रही है. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद अपने पति को छोड़ दे रही है या फिर उसे मौत के घाट उतार दे रही है. बिलासपुर की दुल्हन की भी साजिश कुछ ऐसी सोची समझी लग रही है. क्योंकि जिस तरह से दुल्हन के सामने बदमाशों यानी उसके प्रेमी ने उसके पति को बेरहमी से पीटा, पति की जान भी जा सकती थी. इसमें पूरा पूरा हाथ दुल्हन का ही लग रहा है. ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि इस कांड के बाद दुल्हन उन्हीं लौंडों के साथ बाइक पर बैठकर चली गई, जिसने उसके पति को पीटा. 

रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, जी मीडिया, बिलासपुर

ये भी पढ़ें- Guna Breaking News: गुना में दर्दनाक हादसा, गौमाता को बचाने के चक्कर में कुएं में गिरे लोग; 5 की मौत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}