Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जानकारी दी है कि 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इसके अलावा 6 ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे और 5 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी. यह फैसला बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेल सेक्शन पर चौथी लाइन बिछाने के काम के चलते लिया गया है.
रेलवे के इस फैसले से सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जो छत्तीसगढ़ के रास्ते बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा जैसे प्रदेशों का सफर करते हैं. इन रद्द की गई ट्रेनों में कई एक्सप्रेस और कई पैसेंजर गाड़ियां शामिल बताई जा रही हैं. हैरानी की बात यह है कि अभी तक रेल यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. इसके चलते रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
लाइन पर काम जरूरी
वहीं रेलवे प्रशासन का कहना है कि चौथी लाइन का काम बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे उत्तर-दक्षिण भारत के बीच ट्रेन यातायात को और बेहतर किया जा सकेगा. आने वाले समय में इस लाइन से नई ट्रेनों को चलाने, समय की बचत और अन्य सुविधाओं में सुधार में मदद मिलेगा. हालांकि रेलवे ने यात्रियों से अपील की है, 16 दिनों तक यात्रा की योजना बनाते समय सतर्क रहें, ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े.
कितनी ट्रेनें रहेंगी रद्द ?
1. 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक रद्द रहेगी.
2. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन, 31 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द रहेगी.
3. 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन, 3 सितंबर को रद्द किया गया है.
4. 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन को 3 सितंबर को रद्द किया गया है.
5. 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को भी 30 अगस्त को रद्द किया गया है.
6. 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन, 1 सितंबर को रद्द रहेगी.
7. 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस, 31 अगस्त को रद्द रहेगी.
8. 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस, 2 सितंबर को रद्द रहेगी.
9. 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त और 1 सितंबर को रद्द रहेगी.
10. 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द रहेगी.
11. 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त को रद्द रहेगी.
12. 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस, 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
13. 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
14. 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द किया गया है.
15. 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस, 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
16. 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस, 1 सितंबर को रद्द रहेगी.
17. 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 27 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी.
18. 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, 29 और 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
19. 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस, 29 अगस्त को रद्द रहेगी.
20. 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस ट्रेन, 1 सितंबर को रद्द रहेगी.
21. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द किया गया है.
22. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द रहेगी.
23. 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन, 2 सितंबर को रद्द रहेगी.
24. 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, 3 सितंबर को रद्द रहेगी.
25. 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, 29 अगस्त को रद्द रहेगी.
26. 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द किया गया है.
इतनी पैसेंजर ट्रेनें रद्द
1. 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू ट्रेन, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
2. 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू ट्रेन, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
3. 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू ट्रेन, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
4. 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू ट्रेन, 30 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!