trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12835035
Home >>बिलासपुर

ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसूरी, गर्लफ्रेंड से बात करने के शक में प्रेमी ने काट दिया ये अंग

CG Crime News: बिलासपुर के कोटा में एक प्रेमी ने एक युवक की उंगली ही काट दी. प्रेमी का शक था कि युवक उसकी गर्लफ्रेंड से चैट करता है. इस वजह से उसने चैट करने वाली उंगली को ही काट दी. फिलहाल पूरे मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसूरी, गर्लफ्रेंड से बात करने के शक में प्रेमी ने काट दिया ये अंग
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 11, 2025, 09:25 AM IST
Share

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासुपर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक प्रेमी को अपनी गर्लफ्रेंड से किसी दूसरे के साथ बात करने का शक हुआ. इसका बाद उसका गुस्सा इस कदर चढ़ा कि उसने जाकर युवक की उंगली की दांत से काट दी. ताकि वो दोबारा उसकी गर्लफ्रेंड को मैसेज ना भेज पाए. 

दरअसल, यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी गांव का है. जहां एक प्रेमी ने सिर्फ शक के आधार पर एक युवक के साथ बर्बर हमला किया और उसकी उंगली काट दी. युवक ने इस घटना को अंजाम दिन दहाड़े सबके सामने दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी का युवक के साथ कुछ पुराना विवाद भी है. 

जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, रोजी-मजदूरी करने वाला चंदन वस्त्रकार जब गांव की एक किराना दुकान पर सामान लेने पहुंचा, तभी वहां पहले से मौजूद सुर्यकांत वस्त्रकार ने उसे देखकर विवाद शुरू कर दिया, आरोप है कि सुर्यकांत ने चंदन पर अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज करने का शक जताया और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान जब चंदन ने आरोपों से इनकार किया, तो आरोपी ने अचानक हमला कर दिया और अपने दांतों से चंदन के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली काट दी.

पुलिस कर रही जांच
बताया गया कि युवक की उंगली बुरी तरह से जख्मी हो गई. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में भी पीड़ित चंदन को फोन पर धमकी भी दे चुका है, घटना के बाद चंदन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है.

रिपोर्ट- शैलेंद्र सिंह ठाकुर, Z मीडिया, बिलासपुर

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: सावन में झूमेगा मानसून, पानी से लबालब हुआ सागर, जबलपुर, रीवा समेत कई जिलों में भारी बारिश

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}