Train Cancelled Bilaspur Routes June 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से चलने वाली और गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अगले महीने भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, 1 से 20 जून के बीच बिलासपुर से चलने वाली 23 ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द करने का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा, कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है, जिसका सीधा असर गोंदिया से उसलापुर और उसके आगे तक के यात्रियों पर पड़ेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन सी ट्रेन किस रूट से चलेगी और कौन-सी ट्रेनें रद्द रहेंगी.
दरअसल, ''जोन मुख्यालय से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें अधोसंरचना विकास कार्य करने के लिए झलवारा स्टेशन पर इरकॉन की ओर से कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन कटनी मुड़वारा से और सिंगरौली दिशा की ओर टाई लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलाकिंग कार्य करने बिलासपुर मंडल के अंतर्गत किए जाने के कारण दुर्ग से उसलापुर होकर कटनी की ओर जाने वाली संपर्कक्रांति, हमसफर सहित पैसेंजर ट्रेनों को 1 से 9 जून तक रद्द कर दिया गया है.
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
इसी तरह अधोसंरचना, विकास हेतु दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत बल्लारशाह व काजीपेट सेक्शन के बीच बेल्लमपल्ली यार्ड में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी हेतु प्री एनआई व एनआई का कार्य की वजह से दूसरे जोन की ट्रेनों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से गुजरने और चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया गया है. रद्द की जाने वाली ट्रेनों के साथ ही रेलवे ने उसलापुर रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली बरौनी से गोंदिया एक्सप्रेस को गोंदिया से उसलापुर, शहडोल और कटनी मुरवारा तक रद्द कर दिया है. यह ट्रेन 2 से 6 जून तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस व्हाया बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया से होकर, 2 से 6 जून को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस व्हाया गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी एवं बरौनी से होकर चलाई जाएगी. डायवर्ट रूट से चलने के कारण ट्रेन में सफर की सुविधा गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, अनूपपुर, शहडोल के यात्रियों को नहीं मिल पाएगी.
कटनी रूट की ये ट्रेनें कैंसिल
1 से 7 जून तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 3 से 9 जून तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 2 से 7 जून तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस, 3 से 8 जून तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 2, 4, 6 जून को 11751 रींवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, 3, 5, 7 जून को 11752 चिरमिरी-रींवा एक्सप्रेस, 2 एवं 5 जून को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, 3 एवं 6 जून को 12536 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, 3 एवं 6 जून को 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 4 एवं 7 जून को 22866 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 1 जून को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 2 जून को 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 5 जून को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 7 जून को 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 3, 5, 7 जून को 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर और 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर, 2, 7 जून को 61601 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर, 3, 8 जून को 61602 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर शामिल है.
रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, जी मीडिया बिलासपुर
ये भी पढ़ें- उज्जैन के श्मशान में लगेगा 60 फीट ऊंचा सुदर्शन चक्र, 5 KM दूर से दिखाएगा मोक्ष का मार्ग! जानिए खासियत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!