trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12586948
Home >>Chhattisgarh

महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी, करीब 70 लाख महिलाओं के खुशी से खिले चेहरे

Mahtari vandan yojana 11th installment: महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई है. करीब 70 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 651.62 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.  

Advertisement
महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी, करीब 70 लाख महिलाओं के खुशी से खिले चेहरे
Ranjana Kahar|Updated: Jan 04, 2025, 08:16 AM IST
Share

Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. बता दें कि महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी गई है, जिसमें करीब 70 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 651.62 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. इस योजना के तहत सरकार ने मार्च 2024 से जनवरी 2025 तक 7181 करोड़ 94 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का लक्ष्य रखा है. महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है, जो उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जारी की जा रही है. यह योजना महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी
नए साल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त की राशि जारी कर दी है. महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार ने नए साल पर प्रदेश की करीब 70 लाख माताओं-बहनों के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर की है. इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को मार्च 2024 से जनवरी 2025 तक 11 मासिक किस्तों में 7181 करोड़ 94 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई है.

महतारी वंदन योजना क्या है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया गया था. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है.इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के बैंक खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

Read More
{}{}