Meenakshi Sheshadri Interview: बॉलीवु़ड की मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि अपनी एक्टिंग के लिए दुनिया भर में आज भी चर्चित हैं, मीनाक्षी ने दामिनी, हीरो जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं, बीते कुछ सालों से मीनाक्षी फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन उन्होंने zee mp/cg को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रहीं हैं. उन्होंने बातचीत में न केवल अपने फिल्मी करियर का जिक्र किया बल्कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ हुए एक ऐसे किस्से के बारे में बताया जो काफी ज्यादा दिलचस्प है.
सुनाया किस्सा
ZEE MPCG के मंच पर उन्होंने एडिटर मोहित सिन्हा के सवालों का जवाब देते हुए एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, ये किस्सा अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर और किस्मत को लेकर सुनाया. उन्होंने कहा कि फिल्म सिलसिला की दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन बाइक चला रहे थे और रेखा पीछे बैठी थीं, इस दौरान एक स्कूल बस उनके पास से गुजरी. उस बस में मीनाक्षी भी बैठी थी, उन्होंने हाथ देते हुए बाइक को रोकने की कोशिश की लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई, मात्र पांच साल के बाद इस लड़की ने बॉलीवुड में कदम रखा. बस में बैठी इस लड़की ने इसके बाद अमिताभ बच्चे के साथ ही स्क्रीन शेयर की और फिर उसी जगह पर अमिताभ बच्चन के साथ बाइक पर मीनाक्षी शेषाद्रि थीं.
डिप्लोमेसी जरूरी होती है
बातचीत के दौरान उन्होंने अपने घर- परिवार स्कूल का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब वो 17 साल की उम्र में मिस इंडिया बनीं तो उनकी जबरदस्त फैन फॅालोईंग हो गई, इसके अलावा कहा कि इसके बाद उन्हें फिल्मों का ऑफर आना शुरू हो गया और फिर उन्होने डेब्यू किया, साथ ही साथ उन्होंने दिल खोल के एक इंटरव्यू में कह दिया था कि फिल्म का हीरो और मेरी जंग के बाद सुभाष घई ने मेरे साथ काम करना छोड़ दिया. इस इंटरव्यू का मुझे नुकसान हुआ, तब मैने सीखा की सीखा डिप्लोमेसी बहुत जरूरी है. इसके अलावा बताया कि किसी ने मुझे सलाह दी कि दूसरी इनिंग में दर्शकों को सरप्राइज करो और निगेटिव रोल में नजर आओ.