Balrampur News: बलरामपुर नगर पालिका क्षेत्र को हाल ही के दिनों में 20 हजार से कम आबादी वाले क्षेत्रों में स्वच्छ नगर पालिका का पुरस्कार मिला है. वह भी देश में चौथे स्थान का. लेकिन धरातल की हकीकत कुछ और ही है. नगर पालिका के अधिकारी नगर स्वच्छ बनाने की मंशा से काम तो कर रहे है. लेकिन नगर की जीवनदायनी सेंदुर नदी को दूषित भी कर रहे है.
नदी के तट पर नगर के कचरों का अंबार लगा हुआ है. जल्द ही यही कचरे नदी में तैरते नजर भी आ जाएंगे. लेकिन इन सब को नजरअंदाज कर जिम्मेदार इनाम की दौड़ में शामिल होने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, बलरामपुर नगर पालिका की आबादी 20 हजार से कम है. नगर पालिका में भौतिक संसाधनों की कमी भी है. लेकिन फिर भी अधिकारी अपनी खुद की पीठ थपथपाने के लिए भरपूर प्रयासरत हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कम आबादी के नगर पालिका क्षेत्र में गिले और सूखे कचरों का संग्रहण नगर पालिका के द्वारा किया जाता है. जिसको डिस्पोज करने के लिए कचरा घर भी बनाया गया है. लाखों रुपए की राशि खर्च कर सरकार ने संसाधन भी दिए हैं.
इनाम पाने के बाद भी लापरवाही
इन कचरा घरों की देख रेख महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के जिम्मे है. ताकि कुछ आमदनी हो तो महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके. यह स्कीम वाकई काबिले तारीफ है. लेकिन इस पर पलीता तब लग जाता है, जब जिम्मेदार अधिकारी ही इसे नजर अंदाज कर प्रतिभागी की तरह दिखावटी इनाम पाने की रेस में शामिल हो जाएं और इनाम भी लेकर आ जाए. इसके बाद फिर कचरा फैलाना शुरू कर दे. नदी किनारे कचरा फैला देख ऐसा लग रहा है बलरामपुर नगर पालिका अब कचरे से गोल्ड मेडल लेने की तैयारी कर रही है.
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत की थीम पर काम कर रहे है. स्वच्छता को लेकर कई तरह के अभियान भी चला रहे हैं. पर बलरामपुर नगर पालिका की धरातल की हकीकत इन सब से कोसों दूर है. यहां हालात बदल गए हैं. नगर को स्वच्छ बनाने की जुगाड़ में नगर की जीवनदायनी नदी को दूषित किया जा रहा है. नदी के किनारे खुले में नगर का कचरा डंप कर दिया जा रहा है. जिससे स्वस्छ बलरामपुर का सपना कहीं न कहीं आज भी आधा अधूरा ही दिखाई दे रहा है.
रिपोर्ट- शैलेंद्र सिंह बघेल, जी मीडिया बलरामपुर
ये भी पढ़ें- क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर थे कमलनाथ ? क्यों संसद में जमकर लगे ठहाके
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!