trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12560371
Home >>Chhattisgarh

CG News: बाप बनने की सनक में युवक ने निगला जिंदा मुर्गी का चूजा, फिर हुआ ऐसा, डॉक्टर भी हैरान

Ambikapur News: अंबिकापुर में एक युवक बाप बनने के चक्कर में जिंदा मुर्गी का चूजा निगल गया. मुर्गी का चूजा युवक के गले में फंस गया. बताया जा रहा है कि युवक जादू-टोना के चक्कर में ऐसा किया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Advertisement
CG News: बाप बनने की सनक में युवक ने निगला जिंदा मुर्गी का चूजा, फिर हुआ ऐसा, डॉक्टर भी हैरान
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Dec 16, 2024, 11:16 AM IST
Share

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक युवक जिंदा मुर्गी का बच्चा निगल गया. मुर्गी का चूजा उसके गले में फंस गया. जिससे उसको सांस लेने में परेशानी हुई. उसके बाद युवक को अंबिकापुर अस्‍पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदकालो गांव का है. जहां एक युवक ने जिंदा मुर्गा निगल लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इधर युवक के परिजन उसे तत्काल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां परिजनों ने बताया कि युवक की गिरने से मौत हो गई है. हालांकि, डॉक्टर ने बताया कि युवक के गले में मुर्गा फंसे होने की वजह से मौत हुई है.

ऐसे हुआ खुलासा

इस पूरे मामले को जादू टोना से जोड़कर देखा जा रहा है.  मृतक युवक निःसंतान था. वह बाप बनने के लिए परेशान था. बताया जा रहा है कि युवक द्वारा पिता बनने के लिए ऐसी हरकत की गई है. इस मामले का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हुआ है. इधर दरिमा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर जब इस बारे में युवक के परिजनों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि  घर में कुआ है, वहां से नहाकर लौट रहा था. इसी दौरान वह अचानक से गिर गया. जिसेक बाद अंबिकापुर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे परिजन

बता दें कि मृतक युवक के परिजन पोस्टमार्ट नहीं करनाया चाहते थे. लेकिन अंबिकापुर जिला अस्‍पताल में मौत होने के बाद कारण जानने के लिए इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद परिजन मानें और युवक का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम में पाया गया कि युवक की मौत गले में मुर्गे का चूजा फंसने के कारण हुआ है. डॉक्‍टर्स ने जब जांच में देखा कि युवक के गले में यू सेफ में मुर्गी का बच्‍चा जिंदा फंसा हुआ है. इसे देखकर  डॉक्‍टर्स भी हैरान हैं.

ये भी पढ़ें- Balod News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत

Read More
{}{}