trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12864759
Home >>Chhattisgarh

CG News-लापरवाही का कौन जिम्मेदार! बलौदाबाजर में स्कूली बच्चों को खिलाया कुत्ते का जूठा खाना, बाद में लगवाए इंजेक्शन

Chhattisgarh News-बलौदाबाजार जिले में सरकारी स्कूल में के 84 बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना खिलाया गया. बच्चों की शिकायत के बाद भी टीचर्स ने महिला समूह को खाना परोसने के लिए मना किया था, लेकिन फिर खाना परोसा गया. इस मामले में विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है. 

Advertisement
 CG News-लापरवाही का कौन जिम्मेदार! बलौदाबाजर में स्कूली बच्चों को खिलाया कुत्ते का जूठा खाना, बाद में लगवाए इंजेक्शन
Harsh Katare|Updated: Aug 02, 2025, 04:05 PM IST
Share

CG News-छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सरकारी स्कूल में कुत्ते का जूठा खाना खिलाया गया. यह मामला पलारी ब्लॉक के ग्राम लछनपुर मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि मध्यान्ह भोजन खुला रखा हुआ था, तभी आवारा कुत्ता सब्जी का जूठा कर गया. बच्चों की शिकायत के बाद टीचर्स ने महिला समूह को खाना परोसने से मना किया. लेकिन फिर भी स्कूल में खाना परोसा गया. 

इसके बाद स्कूल के 78 बच्चों को एंटी-रेबीज के डोज लगाया गया. इस मामले में विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. 

क्या है पूरी घटना
यह घटना 29 जुलाई जुलाई मंगलवार की है. दोपहर में जब स्कूल के बच्चों को सहायता समूह की महिलाएं खाना खिला रही थीं, तभी एक आवारा कुत्ता किचन के पास रखी सब्जी को जूठा कर गया.वहां मौजूद कुछ बच्चों ने यह देख लिया और शिक्षकों को बताया. इसके बाद शिक्षकों ने खाना परोसने के लिए मना किया. लेकिन समूह महि महिलाों ने इनकार कर दिया औ कहा कि कुत्ते ने सब्जी को जूठा नहीं किया है. 

परिजन पहुंचे स्कूल
स्कूल में 84 बच्चों को यह कुत्ते का जूठा किया हुआ भोजन खिलाया गया. बच्चों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इलके बाद वे और ग्रामीण शाला समिति के अध्यक्ष झालेंद्र शाहू के साथ स्कूल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बच्चों को शिक्षकों को पूछताछ के लिे ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. इस मामले की गंभीरता के देखते हुए शनिवार को एसडीएम दीपक निकुंज, बीईओ नरेश वर्मा सहित अधिकारी स्कूल पहुंचे. 

दोषियों को हटाने की मांग 
परिजनों ने दोषी समूह की महिलाओं को हटाने की मांग की है. वहीं इस मामले में स्थानीय विधायक संदीप साहू ने कहा कि बच्चों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन कैसे और किनके आदेश पर लगाया गया है. एसडीएम दीपक निकुंज ने कहा कि बच्चे, पालकों, शिक्षकों और समिति के सदस्यों और स्वास्थ विभाग का बयान लिया जा रहा है. जांच में अभी समूह के सदस्य शामिल नहीं हुए है. जो आरोप है उसकी जांच की जा रही है.

बच्चों को लगवाए रेवीज के एक-एक डोज
मामले में लछनपुर अस्पताल के प्रभारी वीना वर्मा ने बताया कि गांव के जनप्रतिनिधि पालक स्कूल समिति के सदस्यों ने बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन कराने की बात कहते हुए बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी रेबीज लगाने के लिए दबाव बनाया. बीएमओ के निर्देश पर ऐहतियात 78 बच्चों को एंटी रेबीज का एक-एक डोज लगाया गया है. 

यह भी पढ़े-कांग्रेस पूर्व विधायक की पत्नी पर मामला दर्ज, नौकरानी की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}