Lizard Found in Mid Day Meal-बलपरामपुर जिले के तुर्रीपानी प्रायमरी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने वाले करीब 70 बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
खाने में निकली छिपकली
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत गजाधरपुर के तुर्रीपानी प्रायमरी स्कूल में गुरुवार को बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार की गई थी. इस भोजन के बनने के बाद सभी बच्चों को खाना परोसा गया. बच्चे खाना खा ही रहे थे कि एक बच्ची की थाली में मरी हुई छिपकली निकली. जब तक छिपकली का पता चला, तब तक लगभग सभी बच्चे खाना खा चुके थे.
बच्चों को हुई उल्टी
खाना खाने के बाद कुछ बच्चों को उल्टी होने लग गई तो कुछ के पेट में दर्द होने लगा. इसकी सूचना स्कूल के हेडमास्टर ने बीईओ को दी. इसके बाद जिन बच्चों को तबीयत बिगड़ी थी उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया. कुसमी में बच्चों का उपचार तत्काल शुरू किया गया. मामला सामने आने का बाद बीईओ सहित अन्य अधिकारी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए.
बच्चों की हालत खतरे से बाहर
स्कूल में खाना खाने वाले बच्चों को हॉस्पिटल लाया गया और उन्हें नमक का पानी पिलाकर उल्टी कराई गई. कुछ बच्चों को पेट में दर्द की शिकायत थी. अस्पताल लाए गए करीब 10 बच्चों को ज्यादा उल्टी हो रही थी. वहीं एक बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ गई थी. लेकिन अब सबकी हालत सामान्य है. बीईओ रामपत यादव ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. उन्हें निगरानी में रखा गया है.
खाने में कैसे आई छिपकली
जानकारी के अनुसार, स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए तीन सहायिकाएं हैं. आशंका है कि खाना बनाने के दौरान छिपकली गिर गई होगी. वहीं स्कूल में आज 101 बच्चे मौजूद थे, जिनके लिए खाना बनाया गया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!