Ruckus in Hospital-छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवकों ने कुछ ऐसी बात को लेकर जमकर हंगामा मचाया, जिसे सुनकर आप सिर पीटने लगेंगे. दरअसल, स्वास्थ्य केंद्र में देर रात नशे में धुत तीन युवक कंडोम लेने पहुंचे. जब हॉस्पिटल में कंडोम नहीं मिला तो युवकों ने अस्पताल में अंदर घुसकर जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने पहले तो मेडिकल स्टाफ को धमकाया और कंडोम खोजने लगे, नहीं मिलने पर दवाओं को फेंक दिया. इसके बाद तीनों युवक डिलीवरी कक्ष में घुस गए, यहां नर्सों के साथ डॉक्टर से भी बदसलूकी की.
दवाओं को डस्टबिन में फेंका
जानकारी के अनुसार, 17 जून की रात करीब 10:20 बजे कार सवार तीन युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर पहुंचे. तीनों युवक नशे की हालत में थे. सबसे पहले युवकों ने मेडिसिन रूम में घुसकर दवाओं के डिब्बों की खोजबीन की और दवाओं को डस्टबिन में फेंका. फिर अस्पताल में अलग-अलग कक्षों में घूम-घूमकर चीजों की तलाश करने लगे. इतना ही नहीं एक युवक डिलीवरी कक्ष में जा पहुंचा, जहां पहले से महिला मरीज भर्ती थी.
मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ने की कोशिश
युवकों ने हॉस्पिटल के कर्मियों से कंडोम मांगा. जब उन्होंने बताया कि कंडोम मेडिकल स्टोर में है तो युवकों ने स्टोर का ताला तोड़ने की कोशिश की. साथ ही युवकों ने अस्पताल में नर्सों और डॉक्टर के साथ भी बदसलूकी की. स्टाफ की सूचना पर पुलिस को इस मामले की सूचना दी.
पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर थाने में चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृपाशंकर भगत ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी दुवेंद्र टेकाम ने बताया कि हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज में युवक हंगामा मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तीनों युवकों की पहचान कर ली गई है. पहचान कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीनों रमेशपुर के रहने वाले हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!