trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12714513
Home >>Chhattisgarh

मुंह-पंजा तोड़ा, सिर पर किए वार, पिटाई से तड़पता रहा और लोग हंसते रहे, आखिर में ले ली जान

Chhattisgarh News-बस्तर में एक भालू को ग्रामीणों ने बांधकर उसके साथ क्रूरता कर तड़पाकर मार डाला. भालू के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
मुंह-पंजा तोड़ा, सिर पर किए वार, पिटाई से तड़पता रहा और लोग हंसते रहे, आखिर में ले ली जान
Harsh Katare|Updated: Apr 12, 2025, 01:11 PM IST
Share

Bear Tortured to Death-छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दलित युवक के साथ की गई बर्बरता के बाद अब क्रूरता का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बस्तर में भालू के साथ क्रूरता की गई. ग्रामीणों ने भालू पर डंडे से एक के बाद एक कई बार किए, उसे बांधकर मुंह-पंजा तोड़ दिया. इस दौरान भालू दर्द से तड़पता रहा. 

लेकिन ग्रामीणों ने उसे तड़पा-तड़पा कर मार डाला. 

वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सुकमा जिले के केरलापाल का है. हालांकि इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. पूरा वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकेंड का है, इस वीडियो में कुछ ग्रामीणों ने भालू के पैरों को तार से डंडे पर बांधा, मुंह और पंजा तोड़ा, सिर पर कई वार किए. 

भालू पर किए वार
 करीब 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है. तो दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मार रहा है. वीडियो बनाने से पहले भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया. वीडियो में दिख रहा है कि भालू के मुंह से खून निकल रहा है.

पंजा तोड़ा, बाल खींचे
वायरल वीडियो में युवक पहले उसके सिर पर वार करता दिखा फिर उसके पंजे को भी तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. वहीं भालू के बाल भी खींचे गए. जिस जगह पर भालू के साथ ये क्रूरता की गई वहां पास में ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं. जो जोर-जोर से हंस रहे हैं. 

अफसर बोले-कार्रवाई करेंगे
वहीं CCF आरसी दुग्गा ने कहा कि इसपर तत्काल एक्शन लिया जाएगा. वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं इसका पता लगाएंगे. जिसके बाद वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इनपर कार्रवाई होगी. इसमें 2 साल की सजा से लेकर आजीवन कारावास का प्रावधान है.

यह भी पढ़े-MP में बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले, इन तीन दिन स्कूल रहेंगे बंद, जानिए तारीख

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}