trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12850429
Home >>Chhattisgarh

Chhattisgarh: भूपेश बघेल के बेटे की रिमांड का आज आखिरी दिन, शराब घोटाला केस में है ED की गिरफ्त में

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य 5 दिनों से ईडी की रिमांड में थे. आज रिमांज खत्म हो रही है. इस बीच बघेल ने सुप्रीम कोर्ट की ED को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा ये केंद्र सरकार के खिलाफ है और ED के गालों पर तमाचा है.

Advertisement
Bhupesh Baghel son chaitnya ed remand Last day today
Bhupesh Baghel son chaitnya ed remand Last day today
Zee Media Bureau|Updated: Jul 22, 2025, 12:09 PM IST
Share

Bhilai News: दिल्ली दौरे से लौटे भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को हवाला बनाकर एक बार फिर बीजेपी और ईडी पर निशान साधा. उन्होंने कहा से इससे बड़ी टिप्पणी और क्या हो सकती है. इधर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी रिमांड आज खत्म हो रही है.  चैतन्य बघेल 5 दिनों की ईडी रिमांड पर थे. इन 5 दिनों में ईडी ने चैतन्य से लंबी पूछता की. बता दें शराब घोटाला मामले में बघेल के भिलाई निवास से ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था. आज साफ होगा आगे का रास्ता क्या होता है. 

कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि ईडी केवल विपक्षी दलों को निशाना बनाती है. उन्होंने कहा ईडी बीजेपी की विंग के रूप में काम कर रही है. इनका स्ट्राइक रेट 1 पर्सेंट भी नहीं है. कांग्रेस पार्टी और सारे विपक्ष की छवि खराब करने का काम हो रहा है. अब यह स्पष्ट है कि स्वायत्त संस्था होकर भी ED भाजपा के एक विंग के रूप में काम कर रही है. आज पूरे देश में भाजपा अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए ED का दुरुपयोग कर रही है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने कल ED से कहा कि "आप अपना काम करें, राजनीतिज्ञों को राजनीति करने दें."

भूपेश बघेल ने कहा बीजेपी के इस तंत्र के खिलाफ आज कांग्रेस विरोध दर्ज करेगी. आर्थिक नाकेबंदी पर भूपेश बघेल ने कहा अदानी के खिलाफ ये हमारा प्रदर्शन है. अदानी छत्तीसगढ़ के खनिजों को लूटने का काम कर रहे हैं. ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है. पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी.

Read More
{}{}