trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12725860
Home >>Chhattisgarh

बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की संभावना; राइफल और बम बरामद

 Big Naxalite encounter in Chhattisgarh: नक्सल प्रभावित बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. वहीं, कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. 

Advertisement
बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की संभावना; राइफल और बम बरामद
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 21, 2025, 09:44 PM IST
Share

Bijapur Naxalite Encounter: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया गया है. इस मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने की संभावना है.  घटनास्थल से हथियारों का एक जखीरा भी बरामद किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ जिले के एक घने वन क्षेत्र में हुई. सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी उनका सामना नक्सलियों के एक समूह से हो गया, दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. जिसमें एक नक्सली मारा गया है. इसके साथ ही कई माओवादियों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है. मौके से सुरक्षाबलों को रायफल, टिफिन बम, पोच और फटाखे मिले हैं. 

जानकारी के मुताबिक, ठभेड़ तब हुई जब CAF, और बेदरे थाने से जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे. इस दौरान केरपे एवं तोड़समपारा के मध्य पहले से घात लगाये बैठे माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंघ फायरिंग की शुरू की गई. इस पुलिस टीम की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है. जिसमें एक नक्सली मारा गया. मुठभेड़ स्थल पर घसीटने और खून के निशान सर्चिग के दौरान नजर आए.  जिससे और भी नक्सलियों के मारे जाने का पुलिस दावा कर रही है. फिलहाल अभी इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी की प्रतिक्षा है. 

अपडेट जारी है...

Read More
{}{}