Guru Khushwant Saheb Of Satnami: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां आरंग से भाजपा विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की कार पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने रायपुर स्थित आवास लौट रहे थे. लौटते समय चारभांठा ढोलिया एवं भोईनाभांठा के बीच बाईपास रोड पर उनकी कार पर जमकर पथराव हुआ. पत्थर इतनी जोर से फेंके गए कि कार के शीशे टूट गए. हालांकि, इस घटना में विधायक बाल-बाल बच गए. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
BJP विधायक खुशवंत की गाड़ी पर हमला
दरअसल, बेमेतरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरंग से बीजेपी विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला हो गया. अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अचानक गाड़ी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर स्थित अपने आवास लौट रहे थे. लौटते वक्त चारभांठा ढोलिया एवं भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर गाड़ी पर अचानक पत्थरों से हमला हो गया. पत्थर इतनी तेज़ी से फेंके गए कि अगर गाड़ी धीमी होती, तो पत्थर सीधे विधायक को लग सकते थे. लेकिन हमले में गाड़ी का शीशा टूट गया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा फर्जीवाड़ा, 1 लाख फर्जी आधार से बना राशनकार्ड; 162 साल की दादी भी खा रहीं दाल-चावल!
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के तुरंत बाद विधायक के निजी स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है. विधायक फिलहाल सुरक्षित हैं. लेकिन इस हमले ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
रिपोर्ट- गौकरण यदु
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!