trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12869653
Home >>Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, रुक-रुक कर फायरिंग जारी

Bijapur News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जिसमें जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, रुक-रुक कर फायरिंग जारी
Ranjana Kahar|Updated: Aug 06, 2025, 10:44 PM IST
Share

Encounter in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है. मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. बता दें कि जिले के पश्चिमी  डिवीजन क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया था. इस अभियान के दौरान आज सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है. 

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: तहलका मचाने को तैयार मानसून, 7 अगस्त से 33 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश

 

जानकारी के अनुसार, पश्चिमी डिविजन क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया है. अभियान के तहत सुरक्षा बल इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. जवानों ने जंगल के अंदर नक्सलियों को घेर लिया है और दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और उसके पास से कई सामान भी बरामद किया गया.आपको बता दें कि इससे पहले 26 जुलाई को बीजापुर जिले में मुठभेड़ हुई थी जिसमें 17 लाख रुपये के इनामी 4 नक्सली ढेर हुए  थे.

यह भी पढ़ें: CG Bijli Bill Half Yojana: छत्तीसगढ़ के 14 लाख परिवारों को बड़ा झटका, बिजली बिल हाफ योजना में 400 यूनिट की छूट खत्म

 

 

 

9 माओवादियों ने किया सरेंडर
उधर, बीजापुर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है. यहां सरकार की पूना मार्गेम (पुनर्वास) योजना से प्रभावित होकर 9 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. माड़ डिवीजन और एसीएम, प्लाटून और दक्षिण बस्तर डिवीजन तकनीकी टीम डीजीएन (धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़) डिवीजन, चिंतनोअल्ली एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन सभी पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस साल जनवरी 2025 से अब तक कुल 277 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें बकसू ओयाम, बुधराम पोटाम, हिड़मा उर्फ हिरिया, मंगू, रोशन कारम, मंगलो पोडियाम, कमलू हेमला, बुधराम हेमला, पंडरू शामिल हैं.

रिपोर्ट- पवन दुर्गम

Read More
{}{}